फ़्रांस ने की ऐसी मशीन तैयार जो सेकंडो में पता कर लेगी कोरोना के मरीजों का

फ्रांस में कोरोना वायरस की पहचान के लिए एक मशीन तैयार की गई है। 

कोरोना वायरस: दक्षिण कोरिया ने जो ...

दावा है कि इसके जरिए किए गए जांच के नतीजे का चंद सेकेंड में पता चल जाएगा रिपोर्ट के मुताबिक लियोन के एक हॉस्पिटल में कोरोना के संदिग्ध मरीजों को नई  ब्रेथ लाइजर मशीन से टेस्ट किया जा रहा है जिसमें मरीज ट्यूब में सांस लेते हैं औरचंद  सेकंड में कोरोना की पहचान हो जाती है। 

ब्रिटेन में कल से कोरोना वैक्सीन का ...

मशीन को 3 महीने तक कई लोगों पर ट्रायल किया गया जिसमें 20 लोगों का कोरोना टेस्ट नतीजा फौरी तौर पर पॉजिटिव आया जबकि अन्य लोगों का टेस्ट नेगेटिव आया इसके बाद मशीन का दूसरे चरण में ट्रायल के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है इस हवाले से अस्पताल के नेशनल सेंटर ऑफ साइंटिफिक रिसर्च के डायरेक्टर क्रिस्टियन  जॉर्ज ने कहा मशीन में सांस के अणु होते हैं जिससे वायरस के होने या ना होने का फौरी तौर पर पता चल जाता है। 

Impact Of the Coronavirus Outbreak In India, plane kept ready to ...

अस्पताल के आईसीयू हेड जीन क्रिस्टोफर रिचर्ड ने कहा इसकी पूरी टेस्ट से हमें नतीजे तुरंत मालूम हो जाएंगे और हमें फैसला करने में आसानी होगी कि मरीज को अस्पताल के किस हिस्से में रखना है उनका यह भी कहना था कि जल्द पहचान होने से इलाज में तेजी लाई जा सकेगी उन्होंने मशीन के साल तक के अंत तक पूरी ऑपरेशनल  होने की उम्मीद जताई। 

चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों ...

स्वतंत्र वायरस विशेषज्ञ ब्रूनो लीना  ने उसे सही दिशा में कदम बताया मगर उनका यह भी कहना था कि अस्पतालों के लिए अभी से बहुत ज्यादा महंगी साबित होगी उन्होंने कहा अगर हमारा अनुमान सही साबित हुआ तो दूसरी या तीसरी पीढ़ी की मशीन देख पाएंगे जिसकी कीमत कम होगी गौरतलब है कि कोरना की पहचान के लिए पीसीआर की जांच के नतीजे आने में कई घंटे लग जाते हैं। 

भारत में कोरोना वायरस के पहले मामले ...


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/331iJDt

0 comments: