रावण के पिछले जन्म का क्या रहस्य था जिसकी वजह से उसे राक्षस बनना पड़ा ?

रावण को त्रेता युग का सबसे बड़ा राक्षस माना जाता था रावण अनैतिकता और धर्म के समान माना जाता था। 

कौन है देवताओं के द्वारपाल, जानिए ...

लेकिन रावण के बारे में यह जानकारी आधी  सच है आप रावण के बारे में जानकर हैरान हो जाएंगे कि क्यों रावण राक्षस बना और इसके पीछे क्या कारण था आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं श्री राम को अपना शत्रु  मानने वाला रावण किसी जमाने में उनका द्वारपाल हुआ करता था यह भी सभी जानते हैं कि भगवान विष्णु ने राम का अवतार लिया था लेकिन कम ही लोगों को पता है कि रावण किसी जमाने में भगवान विष्णु के द्वारपाल हुआ करता था और भगवान विष्णु के द्वार पर पहरा दिया करता था। 

Ravan Was Vishnu Bhakta After This Sin He Become Devil - रावण ...


पुरानी कथाओं के अनुसार एक बारसनक, सनंदन, सनातन और सनत कुमार  भगवान विष्णु के दर्शन करने के लिए आये थे  और उस समय भगवान विष्णु के दो द्वारपाल पहरा दे रहे थे जिनका नाम जय और विजय था उन्होंने चारों को ही अंदर जाने से मना कर दिया जब दोनों ही द्वारपाल ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया तो यह ऋषि कर नाराज हो गए और उन्होंने दोनों को उसी वक्त राक्षस बनने का श्राप दे दिया। 

एक बार नहीं 3 युगों में 3 बार विष्णु ...

जय और विजय ने  भी उनसे क्षमा मांगी  और भगवान विष्णु जी ने भी विशेष अनुरोध किया कि वे उन्हें क्षमा कर दें जिसके बाद ऋषि यों ने श्राप को कम करने की व्यवस्था की जिसके बाद श्राप  तो वापस नहीं लिया जा सका लेकिन उन्हें तीन जन्म तक  राक्षस के रूप में लेने ही पड़ेंगे अगर उनकी मृत्यु भगवान विष्णु अथवा उनके किसी अवतार के हाथों से होगी तो दोबारा से वह अपने स्वरूप में आ जाएंगे। 

रावण के तीन जन्मों की कहानी - Diwali Hindi ...

जिसके बाद यह कहा जाता है कि पहले जन्म में विष्णु जी के यह द्वारपाल हिरण्यकश्यप और हिरण्याक्ष बने थे भगवान इन दोनों का संघार किया इसके बाद दोनों भाई रावण और कुंभकरण बने भगवान श्रीराम ने इंकार किया और तीसरे जन्म में यह शिशुपाल और दंतवक्र  बने उस समय भगवान श्री कृष्ण का अवतार बार उन्होंने उन दोनों राक्षसों का वध कर उन्हें परमधाम पहुंचा दिया इस प्रकार इन दोनों राक्षसों की शरीर से मुक्ति मिली। 

भगवान विष्णु ने दैत्य की रक्षा के ...

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/303NBRK

0 comments: