क्या आपको भी है बाल झड़ने की समस्या है तो कोरोना से सावधान रहने की है जरूरत ,शोध में गंजेपन के शिकार लोगो के लिए हुआ तगड़ा खुलासा

पूरी दुनिया में करोड़ों लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है अब तक इसके संक्रमण से दुनिया भर में 600000 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और सामने रिपोर्ट में खुलासा हो चुका है। 

गंजेपन के शिकार लोगों के लिए घातक ...

यह वायरस उन लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक है जो पहले से किसी ना किसी बीमारी से ग्रसित है लगातार अपना रूप बदलकर लोगों को मौत के घाट उतारने वाले इस वायरस को लेकर अब चौंकाने वाली खबर सामने आई है वैज्ञानिकों का दावा है कि गंजेपन के शिकार लोगों के लिए कोरोना वायरस और भी ज्यादा खतरनाक है।

Coronavirus Study Claims Baldness Is A Risk Factor For Covid-19 ...

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गंजेपन के शिकार लोगों में कोरोना के संक्रमण की संभावना अधिक हो सकती है इस निष्कर्ष पर पहुंचने वाले पहले वैज्ञानिकों ने ब्रिटेन के अस्पताल में भर्ती 2000 की जांच की इस जांच में यह सामने आया कि बाल झड़ने की समस्या झेल रहे हर पांचवें व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है जबकि ये  समस्या नहीं  रहे 15 फीसदी  ही पॉजिटिवपाए गए थे। 

Baldness Is Good For Some - गंजा होने के हैं अपने ...


गंजेपन के शिकार लोगों पर यह रिपोर्ट वेस्ट वर्जीनिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने तैयार की है अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्माटोलॉजी  में प्रकाशित किया गया है शोध के लिए वैज्ञानिकों ने चार अलग-अलग ग्रुप बनाए थे इसमें पहले ग्रुप में उन लोगों को रखा गया था जो गंजेपन के शिकार नहीं थे ,दूसरे ग्रुप में वैसे लोगों को जिनको बाल झड़ने की मामूली समस्या थी ,तीसरे ग्रुप में बाल झड़ने की थोड़ी ज्यादा समस्या वाले लोग और चौथे ग्रुप में गंभीर रूप से झड़ने  की बालों के झड़ने की समस्या झेल रहे लोगों को रखा गया था। 

Corona virus lucknow update now ten times antigen testing everyday

शोध का परिणाम यह निकला कि पहले ग्रुप में 15 फीसद लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए जबकि दूसरे ग्रुप में 17 फीसद लोग इसी तरह तीसरे ग्रुप में 18 फ़ीसदी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए जबकि चौथे ग्रुप में 20 फ़ीसदी से भी ज्यादा लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 

hair loss front of head female: Hair Loss: क्‍या माथे से ...

शोध के परिणामों के आधार पर  डॉक्टर  माइकल कोलॉडनी और उनके सहयोगी इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि गंजेपन के शिकार लोगों में कोरोना के खतरे की संभावना 40 फ़ीसदी तक हो सकती है इसके पीछे उनका यह तर्क है कि हार्मोन समस्या के चलते ही कोरोना वायरस कोशिकाओं में प्रवेश कर सकता है और यह व्यक्ति को संक्रमित कर देता है। 

Coronavirus: मुंबई में एक IPS अधिकारी ...

फिलहाल कोरोना वायरस की कोई वेक्शन बाजार में उपलब्ध नहीं है इसका बचाव भी एकमात्र  उपाय है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/303NGow

0 comments: