मेवे और खजूर शेक पीकर ये बकरे हुए है तैयार ,अब इनकी कीमत सुनकर रह जायेंगे आप दंग

बकरीद पर  महंगे बकरों का शौक पालने वालों की कमी नहीं है चारे  के साथ खजूर शेक , व मेवे खाकर तथा एसी  में रहकर बड़ेहुए  बकरों की कीमत सुनेंगे तो आप दंग रह जाएंगे। 

Eid AL Adha 2020 male goat price is above three Lakhs on bakrid ...

तलाक महल में 3 बकरों की कीमत साढ़े छ लाख  रखी गई है इनमें से एक बकरा  1,40,000 में बीक भी गया है बाकी दो बकरों की कीमतें भी लगी रही है लेकिन मालिक मुंह मांगी कीमत पर बकरे बेचना  चाहते हैं खूबसूरत और लंबे चौड़े तीनों बकरों को देखने के लिए बाजार में भीड़ लगी रही है।

Religion – Siasat Daily

तलाक महल रेलवे क्रॉसिंग के पास अल्फेज को बकरी पालने का शौक है उसने 3 बकरोंदिलरुबा, गुरु व रंगीला  को 10 से 12 महीनों में तैयार कर दिया है कि तीनों की कीमत लाखों में पहुंच गई है 135 किलोग्राम वजन के दिलरुबा को चमनगंज के एक व्यक्ति ने1,40,000 में खरीदा है अपना नाम न बताने का अनुरोध किया है 12 महीने पहले दिलरुबा को सूरत से लाया था 22 महीने का हो गया है।

जरा हटके: 2016

रंगीला को इटावा से फैज जब कानपुर से लाया गया था वह 4 महीने का था इस वक्त उसकी उम्र 2 साल है और वजन डेढ़ सौ किलोग्राम इसकी कीमत साढ़े 3  लाख रुपए तय की गई है चंबल से लाया गया गुरु 18 महीने की मेहनत के बाद ऐसा हो गया है और इसकी कीमत 1,30,000 लग गई है गुरु का वजन 110 किलो है ।

TV9.com, Author at TV9 Bharatvarsh - Page 529 of 798

अल्फेज बताता है कि वह बकरों के इलाज की जानकारी देने के साथ ही गोट फार्म के मालिकों को जानवर पालने की सलाह भी देता है उसने बकरों को बॉडीबिल्डर हो जैसे डाइट दे कर तैयार किया है बताते हैं कि बकरों को हरा चारा ,चने के साथ सूखे मेवे ,दूध, प्रोटीन, फ्रूट्स,शेक भी देते हैं और बकरों को एसी में रखा जाता है।

sojat goat / sojat - Satpura Farm's & Livestock


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3ffSrjj

0 comments: