आईपीएल को लेकर आयी बड़ी खबर ,शायद भरे हुए मैदान में हो सकते है आईपीएल मैच ,आ सकते है इतने हजार दर्शक

एक और जहां खबरें थी कि आई पी एल 2020 के मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे लेकिन इसी बीच   बड़ी खबर सामने आई है जिस ने सभी को चौंका दिया है। 

IPL 2020: Opening ceremony likely at Brabourne Stadium ...

खबर है कि आईपीएल 2020 के मैच खाली स्टेडियम में शायद ना हो एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि वह आईपीएल के दौरान स्टेडियम को 50 फ़ीसदी दर्शकों के साथ भर सकते हैं एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के सचिव मुबाशशीर उस्मानी ने शुक्रवार को कहा कि अगर सरकार मंजूरी देती है तो वह संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग में स्टेडियमों को 30 से 50% तक दर्शकों से भरना  चाहेंगे। 

IPL fever grips Visakhapatnam, May 10 tickets sold out - The New ...

बता दे आईपीएल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित होगा जिसकी क्षमता 25,000 दर्शकों की है आईपीएल की तारीखों की घोषणा करते हुए इसके अध्यक्ष बृजेश पटेल ने पीटीआई से कहा था कि 19 सितंबर से 8 नवंबर तक होने वाली टी-20 टूर्नामेंट के दौरान दर्शकों को मैदान में जाने की अनुमति देने का फैसला संयुक्त अरब अमीरात सरकार द्वारा लिया जाएगा तारीखों की घोषणा करने के बावजूद भारतीय क्रिकेट बोर्ड भी यूएई में आईपीएल कराने को लेकर भारत सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहा है। 

Mumbai, Pune stadiums to use treated sewage water for IPL matches ...

उस्मानी ने  फोन पर कहा एक बार हमें बीसीसीआई से पुष्टि हो जाए तो हम अपनी सरकार के पास और मानक प्रक्रिया के साथ जाएंगे जो हमारे और बीसीसीआई द्वारा तैयार किया जाएगा उन्होंने हम निश्चित रूप से हमारे लोगों को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का अनुभव करना चाहिए लेकिन यह पूरी तरह से सरकार का फैसला होगा यहां टूर्नामेंट में दर्शकों की संख्या 30 से  50% तक होती है और  हम इसी संख्या उम्मीद कर रहे हैं। 

IPL 2019: 'Fake news' being circulated about threat to Wankhede ...

उस्मानी ने कहा हमें इस पर अपनी सरकार की मंजूरी की उम्मीद है यूएई में कोरोना के 6 हजार से ज्यादा सक्रिय मामले हैं और वहां महामारी  पर स्थिति लगभग नियंत्रित होने वाले 2020 दुबई रग्बी सेवंस टूर्नामेंट को कोरोना वायरस के खतरे के कारण 1970  के बाद पहली बार रद्द  दिया गया है उन्होंने आईपीएल की सुरक्षा को लेकर हो रही चिंताओं के बारे  में कहा कि यूएई सरकार संक्रमितों की संख्या को कम करने में काफी कारगर रही है हमें कुछ नियमों प्रोटोकॉल का पालन करके सामान्य जीवन जी रहे हैं। 

IPL 2020 UAE News, Emirates Cricket Board Updates; Fill the ...

उस्मानी ने कहा और आईपीएल में तो अभी थोड़ा समय हम निश्चित रूप से इससे बेहतर स्थिति में होंगे आईपीएल की संचालन परिषद रविवार को बैठक करके लॉजिस्टिक और एसओपी  पर फैसला करेंगे। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3i0SIs3

0 comments: