शेर और शेरनी के शिकार करतेहुए वीडियो आमतौर पर सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं।
जंगल में जिस भी रास्ते पर शेर या शेरनी निकलते हैं वहां से दूसरे जंगली जानवर डर कर भाग जाते हैं कि कहीं उनका शिकार ना हो जाए शेर और शेरनी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है की शेर और शेरनी आपस में लड़ रहे हैं और एक दूसरे पर दहाड़ मार रहे हैं और पंजा मारने की कोशिश कर रहे हैं इस वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि जंगल में शेर और शेरनी की आपस में लड़ाई हो रही है।
लेकिन सबसे मजेदार और हैरान करने वाली बात यह रही कि शेर और शेरनी की दहाड़ सुनकर जंगल का राजा डर कर भाग जाता है इस वीडियो को वाइल्ड इंडिया ने शेयर किया है साथ ही कैप्शन में लिखा है 'गिर के जंगल में किया गया यह शानदार वीडियो हेडफोन लगाकर जरूर सुने'।
गिर के जंगल में कैप्चर किया गया शानदार वीडियो है यह वीडियो गुजरात के गिर के जंगल का बताया जा रहा है देखा जा सकता है कि दूर सफारी जीप गाड़ी है जहां टूरिस्ट बैठे हैं इस वीडियो को 26 जुलाई को शेयर किया गया था और अब तक लाखों लोग इस मजेदार वीडियो को देख चुके हैं।
The Royal affair captured in Gir forest by @zubinashara. Headphone recommended. pic.twitter.com/TgCfRP07rT— Wild India (@WildIndia1) July 26, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/33aQ1jO
0 comments: