भारत के अलग-अलग हिस्सों में विकसित हो सकती है हर्ड इम्युनिटि, वैज्ञानिकों ने बताई वजह

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और मुंबई में सर्वेक्षणों में कोरोना वायरस महामारी से सामुदायिक स्तर पर बचाव  होने की उम्मीदों के बीच वैज्ञानिकों ने कहा है कि देश में कोविड-19 के खिलाफ सामूहिक रोग प्रतिरोधक क्षमता अनेक सामाजिक आर्थिक समूह को देखते हुए कुछ इलाकों में ही विकसित हो सकती है। 

कोविड 19: अमेरिका ने बना लिया है ...

और लंबे समय के बजाय कम समय तक रह सकती है आपको बता दें हार्ड इम्यूनिटी तब विकसित होती है जब किसी सामान्य तौर पर 70 से 90 फीसद लोगों में किसी संक्रामक बीमारी से ग्रसित होने के बाद उसके रोग प्रतिरक्षा क्षमता विकसित हो जाती है लेकिन जहां तक नोबेल कोरोना वायरस की बात है ऐसे में  ऐसे अनेक मुद्दे हैं जिनके कारण इस विषय पर आम सहमति नहीं बन पा रही है। 


Coronavirus vaccine still months out. Here's why. | Live Science

वेलकम ट्रस्ट डीबीटी इंडिया एलाइंस के सीईओ और विषाणु विज्ञानी शाहिद जमील ने कहा ऐसे कोई स्पष्ट आंकड़े नहीं है जिन से पता चल सके कि कितने फीसद आबादी की आबादी के संक्रमित होने पर हर ड्यूटी विकसित हो सकेगी हमारी विशेषज्ञों का मानना है कि सोर्स सीओवी -2  लिए लगभग लगभग 60 फीसद होगी उन्होंने कहा देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग वक्त पर हासिल होगी। 

ब्रिटेन में कल से कोरोना वैक्सीन का ...

'साइंस 'नाम के जनरल में हाल में प्रकाशित एक अनुसंधान में पता चला कि कोरोना के खिलाफ हर्ड इम्युनिटी पहले के अनुमान के मुकाबले कम संख्या में संक्रमित लोगों के साथ भी हासिल की जा सकेगी सीएसआइआर -आईआईसीबी कोलकाता में वरिष्ठ वैज्ञानिकएवं विषाणु  विज्ञानी  उपासना रे  बताती है कि इस बात से तय होती है कि आबादी में कितने लोगों में एक संक्रमण के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हुई है इससे आबादी के उन लोगों में परोक्ष रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाती है जो कभी संक्रमण के संपर्क में नहीं आए इससे इसका निश्चित ही यह अर्थ है कि जितने अधिक लोग संक्रमित होंगे उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होगी तो बाकी आबादी के संक्रमित होने का जोखिम इतना ही कम होगा। 

India Plan B for to fight with COVID-19, Herd Immunity ...

नई दिल्ली स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इम्यूनोलॉजी में रोग प्रतिरक्षा विज्ञान सत्यजीत रथ कहते हैं भारत में जहां सामाजिक आर्थिक समीकरण हैवहाँ  हेड इम्युनिटी  के पूरे देश में एक साथ विकसित होने के बजाय अलग-अलग हिस्सों में विकसित होने की संभावना है और हो सकता है कि यह लंबे समय तक बनी नहीं रही। 

Coronavirus Vaccine: Coronavirus Vaccine हो चुका है ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/313IHDF

0 comments: