सरकार ने चीन के खिलाफ उठाया एक और कदम ,अब इस चीज के आयात पर लगाया प्रतिबंध

सरकार ने रंगीन टेलीविजन के आयात पर प्रतिभाओं को प्रतिबंध लगा दिया। 

Shankar Dada Zindabad (Prabhu Deva) – Info View – Indiancine.ma

इस कदम का उद्देश्य टेलीविजन के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना और चीन जैसे देशों से गैर जरूरी वस्तुओं के आयात को कम करना है विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा रंगीन टेलीविजन की आयात नीति को मुक्त से बदलकर प्रतिबंधित कर दिया गया है यह आयात प्रतिबंध शक्ति से 30 सेंटीमीटर से लेकर 105 सेंटीमीटर से अधिक की स्क्रीन आकार वाले रंगीन टेलीविजन के सेट के साथ ही 63 सेंटीमीटर से कम स्क्रीन आकार वाले एलसीडी टेलीविजन सेट पर भी प्रतिबंध की श्रेणी में है। 

LG 24LH454A 24 LED TV With Triple XD Engine | LG India

किसी सामान को प्रतिबंध आयात की श्रेणी में डालने का अर्थ होता है कि उक्त सामान में आया तक को आयात के लिए वाणिज्य मंत्रालय की डीजीएफटी से लाइसेंस लेना होगा भारत का टीवी का निर्यात करने वाले प्रमुख देशों में चीन ,वियतनाम, मलेशिया, हांगकांग, कोरिया ,इंडोनेशिया ,थाईलैंड और जर्मनी शामिल है भारत ने 2019 -20 में  78. 1   डॉलर मूल्य  के रंगीन टीवी आयात किए वियतनाम और चीन से आयात पिछले वर्ष में 42  .  8 करोड डॉलर और 29. 3 करोड़ डॉलर का हुआ। 
Videocon EyeconiQ Engine Smart Series Televisions Launched In India

पैनासोनिक इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष शर्मा ने इस बारे में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाले असेंबल्ड टीवी उपलब्ध कराए जाएंगे। 

Nokia Smart TV 55 inch | Smart TVs | Nokia

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3hQzBB5

0 comments: