सांप का नाम सुनते ही सभी के दिल में डर बैठ जाता है अगर सांप सामने दिख जाए तो धड़कन बढ़ जाती है।

लेकिन छत्तीसगढ़ में पुलिस का ऐसाजवान जिस के इशारों पर एक जहरीले नाग नाचने लगते हैं दरअसल इस जवान का नाम देवेंद्र दास है जो बस्तर जिले में पदस्थ हैं यहां के लोग सिपाहीको सांप मित्र कहकर पुकारते हैं क्योंकि उसके अंदर ऐसी कला है कि खतरनाक सांप को अपने वश में कर लेता है।

साथ ही कई लोगों की जान बचा लेता है मीडिया से बात करते हुए सर्प मित्र देवेंद्र दास बताते हैं कि जब वह 10 साल के थे उसी वक्त से सांपों को पकड़ रहे हैं उनका दावा है कि उन्होंने अब तक करीब 55000 सांप पकड़े हैं कॉन्स्टेबल को यह कला उनके पिता से मिली है उनकी तीन पीढ़ियां यही काम करती हुई आ रही है।

बता दें कि सिपाही सांपों को पकड़ने हथियार का प्रयोग नहीं करता वह हाथ से ही सांप पकड़ते हैं हालांकि उनको अब तक करीब 25 से 30 बार सांप डस चुका है जिसके निशान उनके दोनों हाथों में बने हुए हैं लेकिन इसके बाद भी अभी तक कुछ नहीं हुआ है शायद उनको यह कला भगवान ने दी हुई है।

बता दें कि पूरे जिले में अगर कहीं भी सांप निकलता है देवेंद्र दास को बुलाया जाता है पुलिस की ड्यूटी के दौरान भी वह समय निकालकर को पकड़ने के लिए निकल पड़ते हैं देवेंद्र का सांपो के साथ कुछ ऐसा रिश्ता हो गया है जहां कहीं भी हो सकते हैं उनसे दोस्तों जैसा व्यवहार करने लगते हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3gfZ7PC
0 comments: