भारत ने चीनी एप्स के लिए बनाये ये नए नियम ,खरा ना उतरने पर हो सकते है बैन

भारत में  59  एप्स बैन करने के बाद अब सरकार चीन के कुछ अन्य 275 एप्स पर बैन की तैयारी में है। 

शेयर बाजार: चीन की कंपनियों की ...

सरकार चेक कर रही है की ये एप्स किसी भी तरह नेशनल सिक्योरिटी और यूजर प्राइवेसी के लिए खतरा तो नहीं बन रही है सूत्रों के मुताबिक जिन कंपनियों का सर्वर  चीन में है उन पर रोक लगाने की कोशिश की जा रही है सूत्रों के मुताबिक इन 275 एप्स में गेमिंग एप पब्जी भी शामिल है जो चाइना के वैल्युएबल  Tencent का हिस्सा है। 

Can India Boycott Chinese Products?

साथ ही इसमें Xiaomi की बनाई गई Zili ऐप, ई-कॉमर्स Alibaba की  Aliexpress ऐप, Resso ऐप और Bytedance की ULike ऐप शामिल है इस डेवलेपमेंट से जुड़े शख्स ने बताया कीइन सभी 275एप्स को या इनमे से कुछ एप्स को बैन कर सकती है अगर कोई खामी  नहीं पाई गई थी यह बेन नहीं होंगे  इस घटनाक्रम से जुड़े एक अधिकारी ने बताया किचीन के ईपीएस का लगातार रिव्यू  किया जा रहा है और यह पता लगाने  की कोशिश की जा रही है की फंडिंग कहां से हो रही है।  

India blocks 59 Chinese apps, including TikTok

अधिकारियों के मुताबिक पाया गया यह कुछ एप्स राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक है साथ ही कुछ एप डाटा शेयरिंग और प्राइवेसी के नियमों का उल्लंघन कर रही है रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार अब एप्स के लिए नियम बना रही है जिन पर सभी को खरा उतरना होगा।

PUBG: Funny & WTF Moments Ep. 338 - YouTube

  अगर ऐसा नहीं होता है तो उन एप्स पर बैन लगाने का खतरा होगा एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार का बड़ा प्लान है ताकि  साइबर सिक्योरिटी को मजबूत बनाया जा सके और भारतीय नागरिकों का डाटा सिक्योर किया जा सके इन नियमो और  गाइडलाइंस बताया जाएगा कि किसी एप को क्या करना है और क्या नहीं करना है मोदी सरकार ने कुछ दिन पहले 59 चीनी ऐप को बैन किया था।  

LIVE India China News: Along with the anger in India now ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2WVPwWz

0 comments: