कसूरी मेथी नार्मल मेथी से कितनी अलग होती है ?

जब भी हम बाजार से मेथी की सब्जी खरीद कर लाते हैं तो कस्तूरी मेथी नहीं होती। 

Difference between vegen and vegetarian | वेगन डाइट और ...

बाजार की मेथी बिकने वाली मेथी को सुखाकर आप उपयोग करेंगे तो आपको उचित सुगंध का स्वाद नहीं मिलेगा कसूरी  मेथी कसूरी एक अलग प्रजाति अधिक सुगंधित मेथी होती है जिसे सुखाकर बेचने हेतु ही इसकी खेती की जाती हैं। 

Fenugreek Leaf in Nagaur, मेथी के पत्ते , नागौर ...

इस प्रजाति का मूल स्थान पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त का एक स्थान 'कसूर 'था जो आजादी से पूर्व भारत का हिस्सा था उसी के नाम पर इस प्रजाति का नाम कसूरी मेथी रखा गया इस पौधे की ऊंचाई तकरीबन 3 से 4 फीट ऊंची होती है इसकी बढ़वार धीमी और पत्तियां छोटे आकार के गुच्छे में होती है। 

Fenugreek Farming (Methi) Techniques, Tips, and Ideas | Agri Farming

  पत्तियों का रंग हल्का रहता है फुल चमकदार नारंगी पीले रंग की आते हैं फली  का आकार 23 सेंटीमीटर हँसिये जैसा  होती है नॉर्मल मेथी की तुलना में इसके बीज  छोटे होते हैं भारत में कसूरी मेथी की खेती कुमारगंज ,फैजाबाद और नागौर में अधिक क्षेत्र में की जाती है। 

3661 publications and PDFs in TRIGONELLA | Science topic

आज नागौर दुनिया भर में सबसे अधिक कसूरी मेथी उगाने वाला जिला बन गया है अच्छी सुगंधित मेथी नागौर जिले से ही आती है और यहीं पर कारोबारी रूप में पैदा की जाती है इसी वजह से यह मारवाड़ी मेथी के नाम से भी जानी जाती है। 


बाजार जैसी कसूरी मेथी घर पे बनाये Only ...


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/30Swh1g

0 comments: