यहां जाने,रूस के द्वारा तैयार की गयी कोरोना वेक्सीन को लेकर क्या है दुनिया के वैज्ञानिको की राय

हाल ही में रसिया की फार्मा कंपनी और फर्म ने कोविड-19 के इलाज के लिए नहीं दवा तैयार की नई एंटीवायरल दवा का नाम कोरोनावीर  रखा गया। 

कोरोना की वैक्सीन के लिए अगले तीन ...

क्लीनिकल ट्रायल के बाद दवा को कोविड-19 मरीजों पर इलाज की अनुमति दी गई कंपनी का दावा है कि यह दवा  कोरोनावीर के मरीजों पर बेहतर असर करती है कोरोनावीर वायरस के एप्लीकेशन को रोकती है सोशल मीडिया से लेकर इंटरनेट पर रूस के द्वारा तैयार की गई वायरस के बारे में लोगों को जानने की उत्सुकता है। 

Coronavirus Vaccine Trial Test In UK: Story Of John Jukes Who ...

वैक्सीन तैयार करने वाले गेमली इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी  एंड माइक्रोबायोलॉजी के डायरेक्टर अलेक्जेंडर  गिंट्सबर्गने रूस के रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक अखबार क्रासन्या ज़वेजदा से कहा पहले और दूसरे वेक्सीन ट्रायल पूरा हो गया है यह वायरस से लड़ने के लिए शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाएगा  और लंबे समय तक बरकरार रखेगा। 

Coronavirus Vaccine Latest Update News / COVID-19 Vaccine Current ...

अलक्जेंडर का दावा है इस बात की गारंटी है कि वैक्सीन अगले 2 साल तक कोरोना से बचाएगा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल पेरासिटामोल जी की डायरेक्टर अलेक्जेंडर लुकाशेंको के मुताबिक इस स्टडी का उद्देश्य था कि इस वैक्सीन का मानव सेहत पर कोई प्रभाव ना पड़े और ट्रायल के बाद यह सफलतापूर्वक कर लिया गया है। 

Coronavirus vaccine development: What's happening in the US, China ...

उन्होंने आगे कहा है कि वैक्सीन की सेफ्टी कन्फर्म  हो चुकी है हालांकि उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा कि यह  उन   वैक्सीन  तुलना में ज्यादा कारगर है  जो इस समय मार्केट में मौजूद है वहीं कई वैज्ञानिकों का मानना है कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में जब तक इस वैक्सीन का ट्रायल सफल नहीं हो जाता तब तक इस बात पर यकीन करना मुश्किल है कि कोरोना वायरस की  यह वैक्सीन पूरी दुनिया के लोगों पर प्रभावी रूप से कार्य कर सकती है। 

coronavirus vaccine: Latest News & Videos, Photos about ...

फिलहाल इस सेक्शन का बड़े पैमाने   पर ह्यूमन  ट्रायल  किए जाने की जरूरत है इसके साथ ही से होने वाले प्रभाव के बारे में जानना जरूरी है who की ओर से अभी तक इस मामले में कोई जानकारी शेयर नहीं हुई है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद





from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/32eMVul

0 comments: