लद्दाख तनाव पर चीन का रुख नरम लेकिन करनी होगी भारत की इस शर्त को पूरा

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना तब तक रहेगी जब तक चीन की सेना अपनी जगह पर वापस नहीं चली जाती। 

भारत-चीन के बीच खुल रहा तनाव का ताला ...

 भारत ने चीन से कई मौके पर कहा है कि दोनों देशों के बीच संबंधों की बहाली के लिए उन्हें पहले पूर्वी लद्दाख कि गतिरोध वाली जगह पर 20 अप्रैल से पहले की स्थिति में आना होगा यानि की जो जहां था वहां चले जाए लेकिन चीन ने ऐसा नहीं किया। 

Tension continues on india China border, there will be no meeting ...

अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार इस मामले से जुड़े हुए एक सूत्र ने बताया कि भारत अभी भी अड़ा हुआ है रिपोर्ट की मानें तो चीन की सेना पीपुल लिब्रेशन आर्मी ने इस पूरे घटनाक्रम को स्टारिंग मैच बना दिया है वह चाहते हैं कि भारत हाथ पर हाथ रखे बैठे रहे हम भी इंतजार में बैठे रहे कि ऐसे कदम उठाए सीमा विवाद के पड़ने  वाले  असर का चीन को एहसास हो। 

Important Diplomatic Talks Will Be Held Today To Reduce Tension ...

दोनों पक्षों के सैन्य कमांडरों की बैठक में भारतीय सेना को 'न्यू नार्मल 'के लिए राजी करने की कोशिश कर रहा है रिपोर्ट के अनुसार सेना के कमांडर ने कहा आक्रामक होने और  सिमा पर तनाव के बावजूद भारतीय सेना से सैन्य इनाम चाहता है। 

भारत और चीन तनाव: पूर्वी लद्दाख सीमा ...

भारत की ओर से स्पष्ट संदेश दिया गया है 20 अप्रैल की फ्लेकी स्थति बहाल नहीं  करता है तो भारत और चीन के रिश्तों में और भी तनाव बढ़ेगा वहीं दूसरी ओर चीन को लग रहा है कि घरेलू दबाव में आकर भारत खुद ही गतिरोध खत्म कर देगा सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि भारत अपने पारंपरिक जगहों से पीछे हट जाए। 

Foreign Ministry Statement Amidst Tension On Indo-china Border ...
  इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/30Az5kW

0 comments: