कई बार अजीब अजीब मामले सामने आते है जिनको देखकर यकीन नहीं होता की ऐसा भी हो सकता है।
अक्सर अपने सुना होगा की कई लोग केवल एक ही चीज खाकर जिन्दा रहते है खाने को हाथ भी नहीं लगाते ऐसा ही एक मामला और सामने आया है बैकुंठपुर के बदरियां गांव की रहने वाली पल्ली देवी पिछले 33 सालो से सिर्फ चाय पीकर जिन्दा है और ये महिला एकदम स्वस्थ है।
इस महिला की अनोखी शारीरिक विशेषता देख डॉक्टर्स को भी हैरान है इस महिला का नाम पल्ली देवी है और इस महिला ने 11 साल की उम्र में खाने को त्याग दिया था इस महिला के परिवार का कहना है की पिछले 11 साल स इस महिला ने अन्न को छुआ तक नहीं है।
कोरिया जिले से 15 किलोमीटर दूर बरदिया गांव में यह महिला अपने पिता के साथ रहती है पूरे गांव में पल्ली देवी चाय वाली चाची के नाम से मशहूर हैं परिवार वालो का कहना है की पल्ली देवी सुबह जल्दी उठकर स्नान कर दिन भर शिव की भक्ति में लीन रहती हैं।
पल्ली देवी घर का सारा काम भी करती हैं वह अपने पिता के लिए खाना भी बनाती हैं ये महिला केवल अदरक ,नीबू, शक़्कर और पानी की चाय ही पीती है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2soKDWA
0 comments: