कोरोना के बीच में एक अच्छी खबर आई है और उसकी स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उनके भरोसे मंद वैक्सीन का ट्रायल पूरा हो चुका है।

यह वही वैक्सीन है जिसे गमालेया इंस्टीट्यूट ने बनाया है इसके अलावा दो और कंपनियों ने क्लिनिकल ट्रायल करने की अनुमति मांगी है आपको बता दें कि गामालेय इंस्टिट्यूट को लेकर दावा किया गया था कि यह वैक्सीन 10 अगस्त या उससे पहले बाजार में आ जाएगी।

एक न्यूज के मुताबिक रूस के स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुरास्को ने कहा है कि गामालेय की वैक्सीन का ट्रायल पूरा हो चुका है बस ये वैज्ञानिकों पर निर्भर करता है कि वह वैक्सीन कब बाजार में लाते हैं मास्को स्थित गामलेया इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने पिछले महीने दावा किया था कि वह अगस्त के मध्य तक कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन को मंजूरी दे सकता है यानी अगले दो हफ्तों में कोरोना वायरस की वैक्सीन बाजार में ला देगा।

रूसी अधिकारियों और वैज्ञानिकों ने सीएनएन चैनल को बताया था कि वैक्सीन की मंजूरी के लिए 10 अगस्त या उससे पहले की तारीख पर काम कर रहे हैं गामालेया इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों का दावा है कि वे वेक्सीन को आम जनता के उपयोग के लिए 10 अगस्त तक मंजूरी दिलवा लेंगे लेकिन सबसे पहले फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर्स को दी जाएगी।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवादRussian health minister says #COVID19 vaccine trials have been completed https://t.co/vyD8XHcX4W— Sputnik (@SputnikInt) August 5, 2020
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2C4DfrJ
0 comments: