पाकिस्तान के प्रमुख मीडिया हाउस डॉन के समाचार चैनल के सिस्टम को किसी ने रविवार को हैक कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार डॉन न्यूज़ चैनल पर सामान्य प्रसारण जारी था तभी बीच में प्रसारण रुक गया और तिरंगा नजर आने लगा इस तिरंगे के साथ' हैप्पी इंडिपेंडेंस डे' का मैसेज भी लिखा हुआ था इस पूरी घटना के वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इस है किंग के पीछे भारतीय हैकर्स का हाथ हो सकता है डॉन ने इस संबंध में एक स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है मिली जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर 3:30 बजे के आसपास पाकिस्तान के डॉन न्यूज़ चैनल पर विज्ञापन का प्रसारण हो रहा था उसी दौरान टेलीविजन की स्क्रीन पर अचानक तिरंगा लहराने लगा जिस पर' हैप्पी इंडिपेंडेंस डे' का मैसेज भी लिखा हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसार डॉन न्यूज़ चैनल पर सामान्य प्रसारण जारी था तभी बीच में प्रसारण रुक गया और तिरंगा नजर आने लगा इस तिरंगे के साथ' हैप्पी इंडिपेंडेंस डे' का मैसेज भी लिखा हुआ था इस पूरी घटना के वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इस है किंग के पीछे भारतीय हैकर्स का हाथ हो सकता है डॉन ने इस संबंध में एक स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है मिली जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर 3:30 बजे के आसपास पाकिस्तान के डॉन न्यूज़ चैनल पर विज्ञापन का प्रसारण हो रहा था उसी दौरान टेलीविजन की स्क्रीन पर अचानक तिरंगा लहराने लगा जिस पर' हैप्पी इंडिपेंडेंस डे' का मैसेज भी लिखा हुआ था।
लेकिन अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई कि चैनल पर यह वीडियो कितने समय तक प्रसारित होता रहा है उर्दू में ट्वीट कर कहा कि डॉन प्रशासन ने मामले की तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं डॉन ने लिखा है कि डॉन न्यूज स्क्रीन पर अचानक से भारतीय झंडे हैप्पी इंडिपेंडेंस डे के आ जाने से की जांच कर रही है अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचते ही इसके बारे दर्शकों को सूचित कर दिया जाएगा .ڈان انتظامیہ نے معاملے کی فوری طور پر تحقیقات کا حکم دے دیا— DawnNews (@Dawn_News) August 2, 2020
Read more: https://t.co/LUXoMdG3EM #DawnNews pic.twitter.com/4hImbV70oZ
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवादDawn news channels of Pakistan hacked by Hackers https://t.co/vIrmd9Tvau— News Jockey (@jockey_news) August 2, 2020
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3gm48qc
0 comments: