88 साल की महिला ने राम मंदिर के लिए नहीं खाया 28 साल से अन्न ,अयोध्या जाकर व्रत तोड़ने का लिया संकल्प

5 अगस्त को भव्य राम मंदिर की भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा। 

Ram Mandir Bhumi Pujan Guest List: From PM Modi to RSS Chief Mohan ...

इसके बाद कुछ ही समय में भव्य राम मंदिर निर्माण शुरू हो जाएगा राम मंदिर के लिए अयोध्या में जोरों शोरों से तैयारियां चल रही है वहीं पूरे देश के राम भक्तों के में भी खुशी की लहर जारी है  राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में देशभर के साधु संत और मंदिर निर्माण के लिए  वर्षों तक संघर्ष करने वाले लोगों को आमंत्रित किया गया है लेकिन जबलपुर की रहने वाली 88 साल की उर्मिला चतुर्वेदी अभी भी  न्यौते का इंतजार कर रही है। 

उर्मिला राम मंदिर बनने के बाद ...

उर्मिला श्री राम भक्त है जिन्होंने राम मंदिर के लिए इंतजार किया है 28 साल तक किया  है और वह केवल ही फल और जल ग्रहण करती है उनका सपना है कि निर्माण के समय वहां पहुंचकर श्री राम की पूजा करें और प्रसाद के रूप में अन्न का सेवन कर अपने संकल्प को तोड़े लेकिन  इस राम भक्त को मंदिर निर्माण में होने वाले आयोजन में अभी तक कोई निमंत्रण नहीं मिला है इसके बावजूद भी वह अपने भक्ति में लीन है अपने घर में ही रहकर राम भगवान की पूजा करती है। 


27 साल बाद अन्न ग्रहण करेंगी उर्मिला

राम के मंदिर के लिए प्रार्थना करती है उनके भक्तों का भी उनके परिवार के सदस्यों का भी कहना है अभी तक उन्हें न्यौता नहीं मिला है लेकिन फिर भी खुश है क्योंकि उनकी तपस्या अब पूरी होने जा  रही है। 

Dainik Navajyoti

 उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता मिलता है तो हमें आत्म संतुष्टि मिलेगी और उन्हें भी इस अवसर  याद रखा गया और उनकी तपस्या का सम्मान किया गया फिलहाल कोरोना की वजह से उर्मिला देवी किसी   नहीं मिलती अपने कमरे में ही रहती है उन्हें 5 अगस्त को होने वालेभूमि पूजन का  इंतजार है। 

रामायण के महिला पात्र | हिन्दीकुंज ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2XneJcN

0 comments: