आज भगवान राम की जन्मभूमि कीनींव रखी जाएगी यह शुभ काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा।
इसके लिए अयोध्या में कई दिनों से तैयारियां चल रही है राम लला की मंदिर बनाने की तैयारी में कोई भी कमी नहीं छोड़ी जा रही है बड़े-बड़े पंडित इस अनुष्ठान में भाग लेंगेनींव में कई तरह की चीजें रखी जाएगी आज हम इन चीजों को रखने का महत्व बताते हैं।
1 राम जन्म की नव निर्माण से पूर्व नींव में धातु से निर्मित कछुआ रखा जाएगा कछुआ भगवान विष्णु के 10 प्रमुख अवतारों में से एक है कछप अवतार लेकर भगवान विष्णु ने पर्वत को अपनी पीठ पर उठाया था तभी समुंद्र मंथन का कार्य संपन्न हो सका इसलिए नींव में धातु का कछुआ रखा जाता है।
2 भगवान राम के मंदिर निर्माण की नींव में हजारों फन वाले शेषनाग -नाग नाग नागिन का जोड़ा भी रखा जाएगा ग्रंथों की मानें तो शेषनाग सभी नागों की राजा है भगवान की सैया बनकर सुख पहुंचाने वाले उन के अनन्य भक्त है भवन की नींव में चांदी के नाग नागिन का जोड़ा इस मान्यता के साथ डाला जाता है इससे नींव भगवान का वास होगा और बुरी शक्तियां यहां नहीं आ पाएगी।
3 सोना ,पुखराज ,माणिक ,नीलम और मोती को पंचरत्न कहा जाता है ज्योतिष अनुसार भूमि में पंचरत्न गाड़ने भूमि और वास्तु दोष समाप्त हो जाते हैं और सुख समृद्धि बनी रहती है।
4 नव निर्माण करते समय भूमि में दूध से भरा कलश और अन्य चीजें कोड़ी ,सुपारी भी डाली जाती है कलश में सभी देवताओं का वास माना जाता है दूध समृद्धि का प्रतीक है वही कोड़ी को देवी लक्ष्मी की बहन माना जाता है सुपारी भगवान श्री गणेश का प्रतीक है इन सभी चीजों को भूमि स्थान पर रहने वाले लोगों को शुभ फल प्राप्त होते हैं ऐसी मान्यता है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/30rU35h
0 comments: