पाकिस्तान ने जारी किया नया नक्शा इनमे भारत के ये क्षेत्र भी बता दिए अपने

 कश्मीर पर बाजी  पूरी तरह से हाथ से निकलने की बेचैनी पाकिस्तान सरकार को कितनी है इसका पता मंगलवार को पीएम इमरान खान के कैबिनेट की तरफ से पाकिस्तान के नए राजनीतिक मानचित्र जारी करने से चलता है।  

pakistan new political map: Pakistan New Map: Pakistan Released ...

इस मानचित्र मेंसिर्फ  समूचे जम्मू कश्मीर लेह लद्दाख पाकिस्तान का हिस्सा बताया गया है बल्कि गुजरात के जूनागढ़ ,सर क्रीक लाइन को भी पाकिस्तान में शामिल करके दिखाया गया है ये तो सब जानते है कि कश्मीर से धारा 370 हटाने की पहली वर्षगांठ परयह मानचित्र जारी किया गया है और जानकार बताते हैं कि इस  रैवये को  पीछे पीएम खान का मुख्य उद्देश्य घरेलू राजनीति और कश्मीर के जरिए अपनी उपयोगिता बनाए रखना है। 

pakistan unveils new political map like nepal with indian ...

यही वजह है कि पाकिस्तान के कई वरिष्ठ पत्रकारों ने महज इसे पीएम का नाटक करार दिया है भारत ने भी  नाटक उतनी तवज्जो दी है जितने की जरूरत है विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी जानकारी में कहा गया है कि हमने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की तरफ से जारी तथाकथित  राजनीतिक मैप  देखा है यह राजनीतिक मूर्खता का एक ऐसा कदम है जिसमें भारत के गुजरात संघीय प्रदेश, जम्मू व कश्मीर और लद्दाख पर दावा पेश किया गया है  हास्यपद दावे का ना तो क़ानूनी आधार है  ना ही  अंतरराष्ट्रीय विश्वश्नीयता  असलियत में नई कोशिश पाकिस्तान की दुसरो की  जमीन हड़पने की अकरकमक रैवये को दर्शाता है जिसे वे  सीमा पार आतंकवाद के चलते हैं। 

After Nepal PM Imran approves new political map of Pakistan ...

भारतीय विदेश मंत्रालय के इस बयान में सच्चाई नजर आती है इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि पाकिस्तान ने एक तरह से वर्ष 1947 के बंटवारे के समय किए गए तमाम वैधानिक कोशिशों को ठुकरा दिया है मसलन जूनागढ़ में किए गए जनमत संग्रह को भी खारिज कर दिया है और सर क्रीक  लाइन को भी अपना हिस्सा बताया है। 

पाकिस्तान ने पास किया विवादित नक्शा ...

जूनागढ़ में वर्ष 1948 में जनमत संग्रह भी हो चुका है और वहां की 99.95 फ़ीसदी लोगों ने भारत के साथ रहने का फैसला किया हैबहरहाल पाकिस्तान के पीएम खान ने यह नया मानचित्र जारी करते हुए कहा या पाकिस्तानी आवाम की महत्वाकांक्षा है इसे पाकिस्तान सरकार केबिनेट ,विपक्षी नेता, कश्मीरी अवाम का समर्थन हासिल है इसके साथ हमने 5 अगस्त 2019 को भारत की गैरकानूनी फैसले को भी खारिज कर दिया है और अभी यहीं पाकिस्तान का आधिकारिक नक्शा  होगा। 

Pakistan released a new map claimed some areas the Indian ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/33sTJoM

0 comments: