अमेरिका ने कोरोना को भगाने के लिए ढूंढ लिया इलाज ,इस दवाई का खरीदा पूरी दुनिया का स्टॉक

संयुक्त राज्य अमेरिका ने एंटीवायरल दवा रेमडेसिविर की लगभग पूरे विश्व के स्टॉक खरीद लिया है। 

Gilead's remdesivir prevents lung damage in Covid-19 study on monkeys

इसे कोरोना वायरस के संभावित इलाज के रूप में माना जा रहा है यूएस डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड हुमन सर्विसेज द्वारा 500000 से अधिक दवाइयों की खुराक खरीदने की घोषणा की गई है अमेरिकी स्वास्थ्य और मानव सेवा सचिव एलेक्स अजार  ने कहा राष्ट्रपति ट्रंप ने  अमेरिकियों को कोविड-19 से लड़ने के लिए सबसे पहले इलाज का सौदा किया है। 

Health ministry okays remdesivir under emergency use, HCQ for ...

हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि किसी भी अमेरिकी रोगी इसे आसानी से प्राप्त कर सकता है सरकार को भी जीवन रक्षक उपचार और अमेरिकी लोगों के इलाज के लिए हमेशा तैयार है दावा है कि  रेमेडेसिविर  के मरीजों को ठीक होने में लगने वाले समय को कम करने में मदद करता है इसका इस्तेमाल  इबोला  बीमारी से लड़ने के लिए किया गया था। 

Remdesivir Delivers Another Perverse Result - COVID-19 HUB

जानकारी के मुताबिक एक कोरोना मरीज के  इलाज   में इस दवा की औसतन 6   शीशियों  का उपयोग किया जाता है अमेरिकी सरकार के बयान के अनुसार इस दवा से एक मरीज के ट्रीटमेंट के लगभग लगभग $3200 है यूएसए नेशनल हेल्थ इंस्टीट्यूट द्वारा किए गए एक अध्ययन में कोरोना मरीजों पर इस  ड्रग का सकारात्मक प्रभाव दिखा जिसके बाद 1 मई को यूएस फाइंड एंड यू एस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने  रेमडेसिवीर  को बनाने वाली कंपनी  गिलियाड साइंस को  इस दवा का इस्तेमाल के लिए आपातकालीन उपयोग की अनुमति दी थी। 

What Healthcare Workers Need To Know About Potential COVID-19 ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2BYtJWB

0 comments: