टिकटॉक के बेन होने के साथ ही लोगो को पसंद बना ये एप .एक दिन में हुआ एक करोड़ से ज्यादा बार डाऊनलोड

सरकार के 59 चाइनीज ऐप्स को बैन करने के बाद भारत की सबसे बड़ी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शेयर चैट में बड़ी ग्रोथ देखने को मिली। 

Sharechat getting half a million new users an hour since ban on 59 ...

शेयर चैट की प्रवक्ता ने मीडिया   स्टेटमेंट में  फर्म किया कि 30 जून को पूरा दिन इसे हर घंटे 500000 लोगों ने डाउनलोड किया इसके बाद सिर्फ 1 दिन में इसका टोटल नंबर डेढ़ करोड़ पहुंच गया शेयरचैट ने बताया कि मौजूदा समय में उसके छह करोड़ एक्टिव मंथली यूजर है और यह 13 भाषाओं में उपलब्ध है। 

Download roposo WhatsApp Status Whatsapp Status Hindi - ShareChat

शेयरचैट की सह संस्थापक और सीईओ फरीद ने कहा था कि  कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से प्लेटफार्म में लगातार वृद्धि देखी जा रही थी इसके अलावा पब्लिक पॉलिसी के शेयर चैट कि निर्देशक  बर्गेस मालू ने  बताया कि उम्मीद की जा रही है कि चीनी एप्स के  बैन के बाद शेयर चैट में लगातार वृद्धि देखी जा सकती है।

Sharechat getting half a million new users an hour since ban on 59 ... 

शेयर चैट के अलावा भारत का दूसरा सबसे बड़ा होमग्रोन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रोपोसो में भी कल इस तरह की वृद्धि देखी गई रोपोसो के सह संस्थापक और सीईओ मयंक बगड़िया ने कहा कि प्लेटफार्म को सिर्फ कल के ही दिन एक करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है इनमोबी समर्थित Glance के स्वामित्व वाला रोपोसो, हर दिन 125 मिलियन से ज़्यादा यूज़र्स एंगेजमेंट होने का दावा करता है। 


About: Rasopo -Status,Share,Chat,Video Guide for Roposo (Google ...

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Zsfamp

0 comments: