सरकार के 59 चाइनीज ऐप्स को बैन करने के बाद भारत की सबसे बड़ी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शेयर चैट में बड़ी ग्रोथ देखने को मिली।
शेयर चैट की प्रवक्ता ने मीडिया स्टेटमेंट में फर्म किया कि 30 जून को पूरा दिन इसे हर घंटे 500000 लोगों ने डाउनलोड किया इसके बाद सिर्फ 1 दिन में इसका टोटल नंबर डेढ़ करोड़ पहुंच गया शेयरचैट ने बताया कि मौजूदा समय में उसके छह करोड़ एक्टिव मंथली यूजर है और यह 13 भाषाओं में उपलब्ध है।
शेयरचैट की सह संस्थापक और सीईओ फरीद ने कहा था कि कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से प्लेटफार्म में लगातार वृद्धि देखी जा रही थी इसके अलावा पब्लिक पॉलिसी के शेयर चैट कि निर्देशक बर्गेस मालू ने बताया कि उम्मीद की जा रही है कि चीनी एप्स के बैन के बाद शेयर चैट में लगातार वृद्धि देखी जा सकती है।
शेयर चैट के अलावा भारत का दूसरा सबसे बड़ा होमग्रोन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रोपोसो में भी कल इस तरह की वृद्धि देखी गई रोपोसो के सह संस्थापक और सीईओ मयंक बगड़िया ने कहा कि प्लेटफार्म को सिर्फ कल के ही दिन एक करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है इनमोबी समर्थित Glance के स्वामित्व वाला रोपोसो, हर दिन 125 मिलियन से ज़्यादा यूज़र्स एंगेजमेंट होने का दावा करता है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Zsfamp
0 comments: