जून का महीने में कोरोना रहा अपने चरम पर ,इन तीन राज्यों का हाल रहा सबसे भयावह

भारत में बुधवार को कोरोना वायरस से 507 लोगों की मौत दर्ज की गई जो देश में किसी एक दिन का सर्वाधिक का आंकड़ा है। 

Coronavirus India report Covid 19 live updates of 25 June 2020 ...

वहीं  जून  में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 400000 मामले सामने आने से अब तक की सबसे भयावह महीना रहा इसके कारण कुछ राज्यों को अलग-अलग पाबंदियों के साथ  लॉक डाउन का भी सहारा लेना पड़ा है स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 से हुई कुल 1,74000 मौतों में से केवल 3 राज्यों महाराष्ट्र दिल्ली और तमिलनाडु में 70% मौतें हुई है। 

Coronavirus cases in India: Over 70,000 cases in Maharashtra ...

बुधवार सुबह 8:00 बजे तक आए आंकड़ों में यह भी प्रदर्शित हुआ है कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 18,653 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल आंकड़ा बढ़कर 5,50,493 हो गया है वहीं इस रोग से बढ़ने की दर भी ठीक हो रही है यह करीब 60 परसेंट तक पहुंच गई है। 

Coronavirus | Maharashtra reports 33 new positive cases; number ...

मंत्रालय के आंकड़ों के विश्लेषण के मुताबिक लगातार पांचवा दिन है जब और उनके मामलों में 18000 से अधिक वृद्धि दर्ज की गई है देश में जून के महीने में वायरस संक्रमण 3,94,518 मामले में जो कुल मामलों का 68% है आंकड़ों के मुताबिक 2,20,100 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 3,47,978 लोग इस रोग से मुक्त हो चुके हैं इससे संकेत मिलता है कि अब तक 59 .  42 प्रतिशत  मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। 

Covid-19: Maharashtra inches closer to 90,000 cases, total tally ...

भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी को केरल में सामने आया था जब चीन के वुहान से लौटे एक छात्र के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी कर्नाटक के स्वास्थ्य अधिकारियों ने 12 मार्च की को कोविड-19 से देश में पहली मौत दर्ज की थी। 

Coronavirus infection cases in different states of India- भारत ...

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2BtYPpo

0 comments: