5 अगस्त को अयोध्या में भव्य राम मंदिर के शिलान्यास की काफी तैयारियां चल रही है।
इस आयोजन के लिए शहर भर में विशाल एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी ताकि राजधानी के लोग उसका सीधा प्रसारण घर बैठे देख सकें इसके अलावा भी कुछ सामग्री है जिन का भूमि पूजन के दौरान उपयोग होगा एक खबर के मुताबिक काशी विद्वत परिषद के मंत्री और बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म संकाय ज्योतिष विभाग के प्रोफेसर पंडित राम नारायण द्विवेदी के हवाले से बताया गया है कि भूमि पूजन के समय में पंच रतन लगाए जाएंगे इनमें मूंगा , पन्ना,नीलम ,माणिक्य और पुखराज के साथ ही विश्वनाथ को चढ़ाए हुए पांच रजत बेलपत्र और चांदी के सिक्कों को भी रखा जाएगा।
साथ ही भूमि पूजन के समय में चांदी के 5 सिक्के भी रखे जाएंगे इनमें नंदा, जया, भद्रा ,रिक्ता और पूर्णा की प्रतीक शामिल होंगे इसके अलावा उन्होंने बताया कि ताम्र कलश में पांच पवित्र नदियों से लाया गया जल भी भरा जाएगा बाद में इसका उपयोग अनुष्ठान के लिए होगा।
वही काशी विद्वत परिषद के मंत्री की ओर से कहा गया है कि पाताल लोक के स्वामी शेषनाग के धरती को अपने फन पर धारण किए हुए हैं उनकी प्रतिकृति भी भूमि पूजन के समय इसकी नींव में डाली जाएगी और ये शेषनाग की प्रतिकृति भी सोने की बनी होगी वहीं चांदी के क्छप की प्रतिकृति के अलावा खर्व ओषधि का उपयोग भी भूमि पूजन किया जाएगा।
राम मंदिर भूमि पूजन किए जाने से पहले अयोध्या नगरी को सजाने का काम चल रहा है सरयू घाट और राम की पैड़ी ,बायपास रोड ,अयोध्या के हर इलाके में इसका काम तेजी से किया जा रहा है यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को यादगार बनाने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं और इसमें किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं इसके अलावा तीन से पांच अगस्त तक दीपोतशवकिये जाने की बात कही है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद,
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/316Uf9u
0 comments: