इन घरो में रहने वाले लोगो को हो रहा है अधिक कोरोना ,वैज्ञानिको ने किया ये बड़ा खुलासा

कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से आगे बढ़ रहा है जिसमें कोरोना संख्या 17 लाख के पार पहुंची गई है। 

Six COVID19 patients die in Pune district toll rises to 24

कोरोना  के बढ़ते संक्रमण के शुरुआती दिनों में विशेषज्ञों ने बताया था कि जिन घरों में वेंटिलेशन की पूरी व्यवस्था नहीं है वहां पर कोरोना का संक्रमण खतरा अधिक है इस बारे में अमेरिका की मिनेसोटा यूनिवर्सिटी ने भी एक रिपोर्ट पेश की है इस रिपोर्ट के मुताबिक छोटे और बंद  स्थान पर कोरोना ना केवल हवा में  अधिक समय तक रहता है बल्कि इसके ड्रॉपलेट्स अलग-अलग जगहों पर चिपकते  भी हैं आज के समय में घर काफी छोटे होने लगे हैं। 

saharanpur News: कोरोना वायरस और लॉकडाउन के ...

ऐसा पहले भी शोध में पाया गया है कि छोटे घरों में रहना सेहत के लिहाज से अच्छा नहीं होता है कोरोना महामारी के इस दौर में छोटे घरों में रहने वाले लोगों के लिए खतरा और बढ़ गया है शोध में पाया गया है कि बड़े और हवादारघरों में रहने वाले लोगों में कोरोना का खतरा बंद बंद घरो में  रहने  वाले लोगों से काफी कम है पिछले कुछ महीनों में कोरोना वायरस को लेकर अलग-अलग संस्थाओं की गई रिपोर्ट सामने आ चुकी है। 


Covid-19: Clean these corners of the house daily where corona ...

कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया के वैज्ञानिकों में अलग-अलग रहा है कोरोना पर शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया था कि यह 3 फीट की दूरी तक फैल सकता है इसके बाद कहा गया कि यह 6 से 8 फुट की दूरी तक फैल सकता है अब कहा जा रहा है कि कोरोना का असर 13 फुट की दूरी तक हो सकता है विशेषज्ञों का कहना है कि छोटे घरों के अंदर हवा घूमती रहती है जबकि बड़े  घरों में हवा का प्रभाव बना रहता है। 

Maharashtra: Death Of Corona Infected May Increase Risk Of Dharavi ...

इसके साथ ही बंद घरो में सूरज की रोशनी नहीं पहुंच पाती जिसके कारण भी वायरस को बढ़ने  का सुरक्षित स्थान मिल जाता है हवादार घरों में कोरोना वायरस ज्यादा देर तक नहीं रुकता और हवा के बहाव  के साथ घर से बाहर निकल जाता है। 

यूपी में कोरोना से 47 और मौतें, 1677 तक ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3flIeC2

0 comments: