अब गूगल ने भी की चीनी चेनलो के खिलाफ ये बड़ी करवाई ,किये इतने यूट्यूब चैनल डिलीट

कोरोना महामारी के कारण पूरी दुनिया में चीन के खिलाफ माहौल बना हुआ है। 

How Google searches might be able to predict the 2020 Democratic ...

लद्दाख  में हिंसक झड़प के बाद भारत ने चीन के खिलाफ एक के बाद एक सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए पहले भारत ने चीन के 59  एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया इसके बाद फिर 47 एप्स पर रोक लगा दी अब गूगल  ने भी चीन के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए तगड़ा झटका दिया है गूगल ने चीन के 2500  से ज्यादा यूट्यूब चैनल डिलीट कर दिया है। 

Yes, Google has a new logo – but why?

बताया जा रहा है कि इन चीनी यूट्यूब चैनल्स के जरिए भ्रामक  जानकारी फैलाई जा रही थी इसकी जानकारी मिलने पर वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म ने इन चीनी यूट्यूब चैनल्स को हटा दिया है गूगल ने बताया कि इन यूट्यूब चैनल को अप्रैल और जून के बीच यूट्यूब से हटाया गया है गूगल का कहना है कि चीन से जुड़े इन्फ़्लुएंस  ऑपरेशन के लिए चल रही जांच के तहत ऐसा कदम उठाया गया है। 

A day without Google apps: The good, the bad and the ugly ...


गूगल ने अपने भ्रामक जानकारी के लिए चलने वाले ऑपरेशन की तिमाही बुलेटन  की में यह सूचना दी इसे बताया गया कि यूट्यूब के मुताबिक इन चैनल पर आमतौर पर इस पर भी non-political कंटेंट पोस्ट किया जा रहा था लेकिन इनमें राजनीति से जुड़ी कुछ बातें भी थी हालांकि गूगल ने इन चैनलों के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन कुछ दूसरी सूचना ही दी है। 

Why Google wants to resume business with Huawei

 कंपनी ने बताया कि ट्विटर पर भी ऐसी ही एक्टिविटी वाले वीडियो की लिंक देखे गए अप्रैल में डिस इंफॉर्मेशन कैंपेन में सोशल मीडिया एनालिटिक्स कंपनी ग्राफिक का ने इनकी पहचान की थी अमेरिका में चीनी दूतावास ने इस बारे में अभी कोई टिप्पणी नहीं की है इससे पहले चीनभ्रामक और गलत जानकारी फैलाने से जुड़े सभी आरोपों को सिरे से नकार चुका है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3kjvRdt

0 comments: