अगर देखना है दुनिया केसबसे खतरनाक एयरपोर्ट्स तो ये है उनकी लिस्ट

वन्दे भारत मिशन के तहत यात्रियों को लेकर आ रही एयर इंडिया का विमान हादसे का शिकार हो गया। 

News 24X7 Plus | Kozhikode Airport is located on a hill ...

हादसा शुक्रवार को शाम केरल  कोझीकोड एयरपोर्ट के पास हुआ  एयर इंडिया की फ्लाइट शुक्रवार शाम केरल के कोच्चि कोड एयरपोर्ट पर फिसल गया हादसा कोझीकोड के कार्य पूरा हवाई अड्डे पर विमान दुबई से यात्रियों को लेकर आ रहा था बताया जा रहा है कि विमान में 184 यात्री और 7 क्रू मेंबर थे पायलटऔर को  पायलट की मौत हो गई हादसे की वजह एयरपोर्ट की खतरनाक  बताया जा रहा है साथ ही बारिश के कारण वहां पानी जमा होने की बात कही गयी है  लेकिन  आज हम आपको ऐसे खतरनाक एयरपोर्ट के बारे में बताते हैं इनको देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। 

The only airport in the world with a mandatory wind limit ...

1 मैडिएरा एयरपोर्ट ,पुर्तगाल :इसे एयपोर्ट को  खतरनाक कहा जाता है क्योंकि इसका रनवे  में काफी छोटा है साथी लैंडिंग के समय वहां काफी तेज हवाएं चलती है इस कारणजब  प्लेन उड़ान भरता है तो वह काफी हिलता है इस एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई का कारण यहां कई विमान दुर्घटनाएं हो चुकी है। 

ये हैं दुनिया के 7 सबसे खतरनाक ...

2 मरीन कोर एयर स्टेशन फुटेनमा:इस एयरपोर्ट को खतरनाक कहा जाता है क्योंकि यह एयरपोर्ट चारों तरफ से पार्क स्कूल और बिजनेस स्पॉट्स के साथ घिरा  हुआ है अगर या लैंडिंग के वक्त कोई भी दुर्घटना हुई तो बड़ा हादसा हो सकता है। 

McMurdo Station - Antarctica

3 मैकमर्डो एयर स्टेशन, अंटार्कटिका: बर्फ  के बीच बने इस एयरपोर्ट को काफी खतरनाक माना जाता है बर्फ के बीच तेज रफ्तार से प्लेन को  चलाना  यहां पर काफी मुश्किल है क्योंकि इस एयरपोर्ट का रनवे बर्फ से ढका हुआ रहता है जिससे प्लेन के फसलने  की आशंका ज्यादा रहती है। 


A Passenger's Guide to Paro International Airport (Bhutan ...

4 पारो विमान क्षेत्र ,भूटान: इसे खतरनाक एयरपोर्ट हिमालय पर्वतों में बना हुआ है यह काफी छोटा है इस पर प्लेन लैंडिंग करते वक्त से घुमाकर उतारा जाता है दोनों के बीच बनाई एयरपोर्ट काफी खतरनाक है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2PCJA0G

0 comments: