पति -पत्नी लड़ाई में कभी भी इन बातो का ना करे इस्तेमाल ,वापस लेने हो जायेगा मुश्किल

हर शादीशुदा जोड़े में झगड़े होना आम बात है यह झगड़े प्यार को बढ़ाते है। 

अगर बीवी बहुत ही गुस्सैल हो तो उसके ...

 हर रिश्ता अलग अलग समय समय पर भिन्न भिन्न परिस्थितियों का सामना करता है और समय के साथगहराते जाता है खट्टी मीठी नोंक - झोंक को प्यार से सुलझाने वाले दंपतियों को सुखद विवाहित दंपति की सूची में शामिल किया जाता है लेकिन अगर लड़ाई बढ़  जाए तो रिश्तो में मनमुटाव पैदा हो सकता है इसलिए लड़ाई में ऐसी बातें कभी ना बोले जो वापस नहीं ली  जा सकती ऐसी स्थितियों से बचने के लिए आप झगड़े के दौरान इन बातों को कभी भी अपने मुंह पर ना लाएं। 

गुस्सैल होती हैं इन 4 अक्षरों वाली ...

1 सबसे पहले आप अपने पार्टनर को पुरानी गलतियां  गिनाना  छोड़ दें उनसे कहने की बजाय दूसरी बार उन्हें क्या करना चाहिए था उनसे कि भविष्य में आप इस स्थिति को अलग तरीके से संभालना पसंद करेंगे अपने पार्टनर की गलतियों को माफ़ करने के बाद उनको बारे में चर्चा करना व्यर्थ है इस तरह से आपकी बातें एक ही जगह घूमती रहेगी। 

Know how Archives - ShareKatta


2 लड़ाई के दौरान कभी भी तलाक  जैसे शब्दों का इस्तेमाल ना करें वापस नहीं लिया  जा सकता अगर गुस्से में आपके मुंह से शब्द फूट जाए तो उसके लिए आपको तुरंत माफी मांगनी चाहिए तथा आपके पार्टनर को समझना चाहिए कि आप ऐसा कुछ नहीं चाहती समझाने के बाद भी आप यकीन करने में नहीं समय लगेगा कभी-कभी यह सब जिंदगी की हकीकत भी बन सकता है। 

A man and a woman are sitting on the bed and talking about a ...

3 अक्शर छोटे-छोटे झगड़े जंग का मैदान बन जाते हैं ऐसी स्थिति पर काबू पाने के लिए हमें किसी भी हद पार करने के लिए राजी हो जाते हैं जीत हासिल करने के लिए गाली गलौज से लेकर मर्दानगी का सहारा भी लिया जाता है सामने वाले व्यक्ति कहना चाहते हैं कि आप उन्हें इंसान रूप में नहीं देखते ऐसी स्थति में  आपको खुद पर काबू करने  की जरूरत है और आराम से बात करने का प्रयास करें। 

What To Do When The “ITCH” Attacks Your Relationship… | My Veda

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3kFYtOb

Related Posts:

0 comments: