अमेरिका के लड़ाकू विमान घुसे चीन में ,खौफ खाये चीन ने कही ये बात

अमेरिका और चीन के बीच विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। 

चीन ने कहा- अमेरिका के दो जासूसी विमान हमारे देश में घुसे, कुछ भी हो सकता था; अमेरिका बोला- जो किया वो हमारा हक | सुरभि सलोनी

अब चीन ने आरोप लगाए हैं कि अमेरिका के दो एडवांस जासूसी विमानों ने पिछले दिनों उसकी सीमा में घुसकर मिलिट्री डील रिकॉर्ड की है घटना उत्तरी चीन में हुई इससे पहले जुलाई में अमेरिका के जासूसी और एक फाइटर जेट ने चीन के झेजियांग और फुजियान तक उड़ान भरी थी अमेरिका के विमान उत्तरी चीन में किस जगह थे यह जानकारी नहीं दी गई। 

एक महीने में दूसरी बार चीनी सीमा में घुसे अमेरिका विमान, खौफ में आए चीन ने कहा- कुछ भी हो सकता था | China says america spy plane entering no fly zone

वहीं अमेरिका ने भी चीन के आरोपों का खंडन नहीं किया हालांकि अमेरिका ने कहा उसने कोई नियम नहीं तोड़ा चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि अमेरिका नेवी के दो यू -2  एयरक्राफ्ट ने उत्तरी इलाके में हमारी सेना के अभ्यास की जासूसी कि इससे हमारी ट्रेनिंग पर असर हुआ। 

US spy planes fly into Chinese airspace during pla drills 2nd day in a row - लगातार दूसरे दिन चाइनीज एयरस्पेस में घुसे अमेरिकी जासूसी विमान, भड़का ड्रैगन

चीन ने इसे दोनों देशों के बीच किए गए समझौते का उल्लंघन बताया चीन मीडिया ने कहा अमेरिका की हरकत काफी खतरनाक कि अगर अमेरिका चीन के लिए इलाके में घुसेगा तो दोनों देशों में सैन्य झड़प  हो सकती थी वहीं अमेरिका का कहना है कि हमने अपनी हद में रह कर काम किया है किसी नियम को नहीं तोड़ा है। 

दूसरे दिन भी चाइनीज एयरस्पेस में घुसे अमेरिकी जासूसी विमान, चीन चौकन्ना - Tarun Mitra | तरुण मित्र

हिंद महासागर में हमारे ऑपरेशन पहले भी होते थे और आगे भी होते रहेंगे चीनी मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अमेरिका के विमान 2 घंटे तक चीन में मंडराते रहे अभ्यास कैप्चर किया इसके बाद विमान लौट आए लेकिन चीन की सेना को भनक तक नहीं लगी बाद में उन्हें घटना की इमेजरी के जरिए जानकारी  हुई। 

ताइवान में घुसे चीनी लड़ाकू विमान, मिसाइलों को पीछे आते देख भागे - Dastak Times

हालांकि अमेरिका के यू टू जासूसी विमान काफी पुरानी है हालांकिइन्हेसमय -समय अपग्रेड किया जाता रहा है यह विमान 70000 फीट की ऊंचाई से दुश्मन की हरकत पर नजर रख सकते हैं फोटो खींच सकते हैं इन्हें मिसाइलें भी छू नहीं सकती है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2QpEQvY

Related Posts:

0 comments: