कारो में लगने वाले एयरबेग्स के बारे में जाने पूरी जानकारी ,कैसे करता है ये काम

कारों में  srs एक ऐसा सेफ्टी फीचर है जो दुर्घटना के समय सिर पर लगने वाले गंभीर चोटों से बचाता है और इसलिए सरकार ने सेफ्टी को देखते हुए इस साल अप्रैल से हर कार में एसआरएस   स्टैंडर्ड फीचर के रूप में लगाना अनिवार्य कर दिया है। 

Hyundai Grand i10 Price, Mileage, Colours, Images, Reviews & Specs

अब आप किसी भी कंपनी की कार ले  तो आपको उसके बेसिक मॉडल में भी एयरबैग मिलेगा दुर्घटना के समय एयर बैग आपकी जान बचाने के लिए काफी बेहतर फीचर है आज हम आपको बताते हैं कि एसआरएस कैसे काम करते हैं  कारों में एयरवेज दुर्घटना में ड्राइवर और बगल में बैठे पैसेंजर की जान बचाने का का काम करते हैं जैसे ही गाड़ी की टक्कर लगती है यह गुब्बारे की तरह खुल जाते हैं जिससे कार में बैठे लोग कार के डेश बोर्ड या स्टेरिंग से टकरा नहीं पाते और जान बच जाती है। 

Renault Kwid Price, Mileage, Colours, Images, Reviews & Specs

कारों में जो एयरवेजहोते  हैं उन्हें एसआरएस  एयरबेग्स  के नाम से जाना जाता है यहां एसआ एस का मतलब होता है Supplemental Restraint System जो कि इस बात को बताता है कि जैसे ही आप अपनी कार की स्टार्ट करते हैं कार के मीटर में लगे s.r.s. इंडिकेटर कुछ सेकंड के लिए जल जाते हैं अगर s.r.s. इंडिकेटर कुछ सेकंड के बाद ऑफ नहीं होते हैं या जलते रहते हैं तो समझ जाइए कि एयर बैग में कोई गड़बड़ है। 

Mahindra XUV500 Price (BS6 August Offers), Images, Review & Specs

कार के बंपर पर एक इंपैक्ट सेंसर लगा होता है जैसे ही गाड़ी किसी चीज से टकराती है इंटेक्स सेंसर की मदद से एक हल्का सा करंट  एयरबैग सिस्टम  में पहुंचता है और इसके अंदर sodium azide गैस भरी होती है  उस गैस से वह गैस फॉर्म में प्ले आता है और पहले या किसी और फॉर्म में भरी होती है जैसे इंपैक्ट सेंस संदेश पहुंचता है वह  चीज गैस के रूप में परिवर्तित हो जाती है। 

Mahindra XUV500 - Price in India-Reviews, Images, Specs, Mileage

आपको बता दें की एयरबैग्स कॉटन के बने होते हैं लेकिन इन पर सिलिकॉन की कोटिंग की जाती है एयरबैग्स  को खोलने के लिए एक सेकेंड से भी कम समय लगता है और उसके खुलने की रफ्तार करीब 300 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से होती है यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि सीट बेल्ट का भी  एयरबैग्स  के फंक्शन से लिंक  किया होता है इसलिए जब भी कार में बैठे  सीट बेल्ट हमेशा पहने सिर्फ बैग्स के ही भरोसे ना रहें। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/32hdbmt

0 comments: