यूपीएससी का रिजल्ट हुआ डिक्लेयर ,लड़कियों में इसने मारी बाजी

यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। 

UPSC result 2020 upsc declared result of many exams check here ...

परीक्षा में हरियाणा के सोनीपत जिले के रहने वाले प्रदीप सिंह ने टॉप किया है वहीं यूपी के सुल्तानपुर की प्रतिभा वर्मा ने लड़कियों में पहला स्थान हासिल किया है  प्रतिभा वर्मा का ओवरऑल रेटिंग दी है जबकि एग्जाम में दूसरे स्थान पर जतिन किशोर रहे। 

UPSC CDS 1 result 2020: इंटरव्यू के लिए ...

बता दें कि इस बार कुल 829  उम्मीदवारों का चयन किया गया इसमें 304 उम्मीदवार जनरल केटेगरी से ,,78 ईडब्ल्यूएस से, 251 ओबीसी से, 129एससी  और 67 एसटी केटेगरी से हैं आयोग के अनुसार परीक्षा परीक्षार्थियों के मार्क्स 15 दिन बाद जारी किए जाएंगे।


स्टेट बोर्ड परीक्षाएं: जानिए कब आएगा ...

 यूपीएससी ने 182 उम्मीदवारों को रिजर्व लिस्ट में रखा हैइनमें 91 जनरल, 9 ईडब्ल्यूएस, 71 ओबीसी, 8 एससी, 3 एसटी कैटेगरी के हैं 11 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनका रिजल्ट होल्ड पर रखा गया है यूपीएससी मुख्य परीक्षा में कुल 2304  उम्मीदवार सफल रहे थे। 

UPSC prelims exam 2020: UPSC allowed to change exam center for ...

इनके लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया 17 फरवरी 2020 से शुरू हुई थी लेकिन कोरोना में लॉकडाउन के चलते मार्च में इंटरव्यू स्थगित कर दिए गए थे और इंटरव्यू 20 जुलाई से 30 जुलाई तक के बीच में आयोजित किए गए। 

UPSC Civil Services 2020 Prelims Exam Date To Be Announced This ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3keoRi6

0 comments: