कोरोना का सबसे बड़ा हथियार सेनेटाइजर ही ले सकता है आपकी जान ,यहां जाने क्या कहता है शोध

कोरोना काल में दो चीजें साथ रखना बहुत जरूरी है पहली चीज हैंड सेनीटाइजर और दूसरी है फेस मास्क। 

अगर आप इन नौ हैंड सैनिटाइजर का करते हैं इस्तेमाल, तो हो जाएं सावधान, नहीं तो इस बीमारी का हो सकते हैं शिकार - If you use these nine hand sanitizers then

इन दोनों को कोरोना वायरस के खिलाफ सबसे मजबूत हथियार माना जा रहा है लेकिन सबसे ज्यादा बिकने वाले सैनिटाइजर नकली है फेस मास्क क्वालिटी ऐसी की  पूरी तरह से वायरस से बचा नहीं सकती सबसे पहले बात हैंड सेनीटाइजर ही करेंगे कंजूमर गाइडेंस  सोसाइटी ऑफ इंडिया यानी सीजीएसआई ने मुंबई और आसपास के इलाकों से हैंड सेनीटाइजर्स के  122 सैंपल जमा किए जांच में इनमें से 50% या तो नकली पाए गए या फिर इनमें मेथॉनल  जैसे जहरीले रसायनों की अधिक मात्रा पाई गई यानी जिन सैनिटाइजर्स का इस्तेमाल करके आप खुद को सुरक्षित रखने की कोशिश करते हैं उनकी क्वालिटी पूरी तरह से भगवान भरोसे है जो 122 सैंपल इकट्ठे किए गए हैं उनमें से 118 ब्रांडेड कंपनियों के थे जबकि चार अन्य ब्रांडेड यानी लोकल प्रोडक्ट थे।

Eris Lifesciences launches TruSaniz hand sanitizer

इन सैंपल की जांच में पता चला कि 37% के जो दावे थे वह ठीक नहीं है 10% सैनिटाइजर कोई जानकारी नहीं दी गई थी ऐसा भी था जो कोरोना वायरस को मारने में  क्या  कोई भी कीटाणु मारने मे सक्षम नहीं थाअगर इस बात को आधार मान लिया जाएगा आप कह सकते है कि भारत में बिकने वाले आधे सैनिटाइजर या तो मिलावटी है या वह कोरोना वायरस से लड़ने में सक्षम ही नहीं है इस जांच में एक और खतरनाक बात पता चली है कि 4% सैनिटाइजर में एक जहरीला केमिकल मौजूदा जिसका नाम है मिथेनॉल  जिन सैंपल्स में केमिकल पाया गया उन्हें बनाने वाली कंपनियों ने दावा किया था कि उनके प्रोडक्ट में 70 से 95% तक एथेनॉल यानी एल्कोहल का इस्तेमाल किया गया है लेकिन असल में यह कंपनी एल्कोहल की जगह 18 से 65% तक मेथेनॉल  का इस्तेमाल कर रही थी।

Keep these precautions while applying sanitizer to avoid corona virus - कोरोना वायरस से बचने के लिए सैनिटाइजर लगाते समय रखें ये सावधानी

यदि मेथेनॉल किसी व्यक्ति के शरीर में चला जाए तो वह बेहोश भी हो सकता है उसकी किडनी फेल हो सकती है और सांस लेने में परेशानी हो सकती है लंबे समय तक इसके इस्तेमाल से जान भी जा सकती है कुल मिलाकर भारत में कई कंपनियां   मुनाफे के चक्कर में ग्राहकों को नकली और मिलावटी सैनिटाइजरबेच रही है या फिर आपकी शरीर में जहर पहुंचाने का काम कर रही है।

Hand Sanitizer Use You Must Not To Use It In These Five Situations

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2QK1peK

Related Posts:

0 comments: