एलएसी पर चीन ने की फिर से पहले वाली हिमाकत लेकिन इस बार चीन को मिला करारा जवाब

चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है चीन की सेना ने एक बार फिर  पेंगोंग  की झील के दक्षिणी छोर में घुसपैठ करने की कोशिश की।

India Vs China War Begins? The loss of lives on Indian side includes an officer & 2 soldiers | भारतीय सेना के 3 जवान शहीद, 5 चीनी सैनिक मारे गए! तो क्या

 लेकिन   इस बार चीन को जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा पहले से मुस्तैद भारतीय सेना ने ऐसा जवाब दिया कि चीन के सैनिक उल्टे पांव भाग खड़े हुए  82 दिन के अंदर तीसरी बार चीन को हार का सामना करना पड़ा सूत्रों की माने तो सोमवार को भी चीनगलवान  घाटी की घटना को दोहराना चाहता था ताजा घटना लद्दाख के  पेंगोंग झील के दक्षिणी छोर पर शेनपाओ  पर्वत जिसे गॉड  पाओ पहाड़ी भी कहते  हैं के पास हुई। 

1967 में भारत-चीन में हुआ था लघु युद्ध, भारतीय सेना ने 1962 की हार का लिया था बदला - minor war between india and china in 1967 djsgnt

सूत्रों की माने तो बड़ी संख्या में चीन के सैनिक पहाड़ी की तरफ आ रहे थे  गलवान की तरह ही चीन के सैनिकों के पास की कील लगेरॉड  और बैट थे पहाड़ी पर पहले से मुस्तैद और चौकन्नी  भारतीय सेना ने चीन के सैनिकों को सावधान किया और बार-बार चीन के सैनिकों को लौटने के लिए कहा लेकिन चीन के सैनिक लगातार आगे बढ़ते रहें जब चीनी  सैनिक नहीं रुके तब भारतीय सेना ने वार्निंग शॉट्स फायर किए लेकिन फायरिंग इस तरह से की गई कि चीन की सैनिकों को गोली ना लगे। 

China Latest News; China runs war propaganda against India over Ladakh | चीन के मीडिया ने युद्धाभ्यास का वीडियो शेयर किया, भारतीय एक्सपर्ट बोले- यह चीन की पुरानी आदत, हमें ...

भारतीय सैनिकों का आक्रामक रूप देखकर चीन के सैनिक वापस भाग खड़े हुए अब अपनी गलती की मानने के बजाय चीन इस घटना का उल्टा भारत पर उकसावे की कार्रवाई का आरोप लगा रहा है चीन के वेस्टर्न थिएटर कमांड के प्रवक्ता कर्नल झांग शुलाई  ने बयान जारी करते हुए आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने चीन के बॉर्डर गार्ड्स पर फायरिंग की चीन के बॉर्डर गार्ड्स को हालात स्थिर करने के लिए मजबूरन जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। 

Not a Bang, but a slow leak of gas | Security Wise

भारत की कार्रवाई ने चीन और भारत के समझौता का गंभीर उल्लंघन किया है इससे क्षेत्रीय तनाव और गलतफहमियां बढ़  गई है भारत की सैन्य कार्रवाई गंभीर उकसाने वाली और बहुत बुरे स्वभाव की है हम भारतीय पक्ष से अनुरोध करते हैं कि खतरनाक कार्रवाइयों को तुरंत रोके  लाइन क्रॉस करने वाले सैनिकों को पीछे  ले फ्रंटलाइन सैनिकों को शक्ति से रोके और उन सैनिकों की जांच कर दंडित करें जिन्हें फायरिंग की ताकि दोबारा इस तरह की घटना ना हो। 

No COVID-19 case reported from forward areas in J&K and Ladakh: Indian Army | Deccan Herald

चीन का पक्ष है जो सरासर झूठ है भारत सरकार सेना की तरफ से इस जगह को लेकर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है सच यह है कि चीन अपनी हार और अवैध घुसपैठ को छुपाने के लिए भारत पर मनगढ़ंत आरोप लगा रहा है। 

. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2ZxSO3Z

Related Posts:

0 comments: