चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है चीन की सेना ने एक बार फिर पेंगोंग की झील के दक्षिणी छोर में घुसपैठ करने की कोशिश की।

लेकिन इस बार चीन को जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा पहले से मुस्तैद भारतीय सेना ने ऐसा जवाब दिया कि चीन के सैनिक उल्टे पांव भाग खड़े हुए 82 दिन के अंदर तीसरी बार चीन को हार का सामना करना पड़ा सूत्रों की माने तो सोमवार को भी चीनगलवान घाटी की घटना को दोहराना चाहता था ताजा घटना लद्दाख के पेंगोंग झील के दक्षिणी छोर पर शेनपाओ पर्वत जिसे गॉड पाओ पहाड़ी भी कहते हैं के पास हुई।

सूत्रों की माने तो बड़ी संख्या में चीन के सैनिक पहाड़ी की तरफ आ रहे थे गलवान की तरह ही चीन के सैनिकों के पास की कील लगेरॉड और बैट थे पहाड़ी पर पहले से मुस्तैद और चौकन्नी भारतीय सेना ने चीन के सैनिकों को सावधान किया और बार-बार चीन के सैनिकों को लौटने के लिए कहा लेकिन चीन के सैनिक लगातार आगे बढ़ते रहें जब चीनी सैनिक नहीं रुके तब भारतीय सेना ने वार्निंग शॉट्स फायर किए लेकिन फायरिंग इस तरह से की गई कि चीन की सैनिकों को गोली ना लगे।
भारतीय सैनिकों का आक्रामक रूप देखकर चीन के सैनिक वापस भाग खड़े हुए अब अपनी गलती की मानने के बजाय चीन इस घटना का उल्टा भारत पर उकसावे की कार्रवाई का आरोप लगा रहा है चीन के वेस्टर्न थिएटर कमांड के प्रवक्ता कर्नल झांग शुलाई ने बयान जारी करते हुए आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने चीन के बॉर्डर गार्ड्स पर फायरिंग की चीन के बॉर्डर गार्ड्स को हालात स्थिर करने के लिए मजबूरन जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी।

भारत की कार्रवाई ने चीन और भारत के समझौता का गंभीर उल्लंघन किया है इससे क्षेत्रीय तनाव और गलतफहमियां बढ़ गई है भारत की सैन्य कार्रवाई गंभीर उकसाने वाली और बहुत बुरे स्वभाव की है हम भारतीय पक्ष से अनुरोध करते हैं कि खतरनाक कार्रवाइयों को तुरंत रोके लाइन क्रॉस करने वाले सैनिकों को पीछे ले फ्रंटलाइन सैनिकों को शक्ति से रोके और उन सैनिकों की जांच कर दंडित करें जिन्हें फायरिंग की ताकि दोबारा इस तरह की घटना ना हो।
चीन का पक्ष है जो सरासर झूठ है भारत सरकार सेना की तरफ से इस जगह को लेकर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है सच यह है कि चीन अपनी हार और अवैध घुसपैठ को छुपाने के लिए भारत पर मनगढ़ंत आरोप लगा रहा है।
. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2ZxSO3Z
0 comments: