देश के इस संस्थान का कोरोना वेक्सीन का पहला ट्रायल हुआ शुरू ,दूसरा ट्रायलहोगा इस बीमारी से ग्रसित लोगो पर

कोरोना वैक्सीन तैयार करने में लगी पीजीआई रोहतक के पहले फेज का ट्रायल सफल रहा है। 

corona vaccine latest updates: corona ka vaccine, कोरोना वैक्सीन कब बनेगी, क्या है कोविड-19, भारत में कोरोना से मौतें

संस्थान के मुताबिक ट्रायल सही दिशा में चल रहा है और पहले चरण के नतीजे जल्दी सामने आएंगे उम्मीद है कि साल के आखिर तक कोरोना वैक्सीन तैयार होकर मार्केट में आ जाएगी पीजीआई रोहतक ने पहला चरण   पूरा होने के बाद दूसरा फैज  की ट्रायल की शुरुआत कर दी है पूरे देश में दूसरे फेज का ट्रायल 380 वॉलिंटियर पर होगा इनमें रोहतक पीजीआई के 50 वालंटियर भी शामिल होंगे। 

Italy develops first vaccine against Coronavirus | इजरायल के बाद अब इटली ने कोरोना वैक्सीन बनाने का किया दावा, सफल परीक्षण के बारे में भी बताया | इजरायल के बाद अब ...

इस ट्रायल  में  इस बार डायबिटीज व हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को भी वेक्सीन के ट्रायल में शामिल किया जाएगा संस्थान के फिलहाल 15 वोलियंटर्स की  स्क्रीनग  कर ली है और बाकी 35 वॉलिटेंटस की स्क्रीनिंग भी जल्दी कर लेगा इस  ट्रायल  में आधे वॉलिंटियर्स को 3 माइक्रोग्राम और आधे वोलियंटर्स 6 माइक्रोग्राम की डोज दी जाएगी। 

Good news: लवकरच संपणार कोरोनाचा कहर?; "वर्षभरात येऊ शकते कोरोना व्हॅक्सीन" - Marathi News | CoronaVirus Marathi News WHO chief says covid-19 vaccine could come within 1year | Latest international ...

पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ओपी कालरा ने बताया कि प्रथम चरण के नतीजे काफी बेहतर आए हैं और वॉलिंटियर में एंटीबॉडी का लेवल भी काफी अच्छा है इसके परिणाम भारत बायोटेक ही जारी करेगा उन्होंने कहा कि दूसरे चरण की अनुमति मिल चुकी है और रोहतक पीजीआई लगभग 50 वोलियंटर्स  पर यह  ट्रायल करेगा दूसरे फेज में ट्रायल में कुछ बदलाव किए गए हैं जिसमें 12 से 65 साल तक की उम्र के लोगों पर यह ट्रायल होगा।

Coronavirus Vaccine Trial Latest News Today Developments Of Covid 19 Vaccine From India And World - Corona Vaccine: भारत, अमेरिका, ब्रिटेन,चीन, रूस समेत अन्य देशों में कोरोना वैक्सीन को लेकर ...

यही नहीं इस बार डायबिटीज हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों पर भी वैक्सीन का ट्रायल किया जाएगा उन्होंने कहा कि जिस तरह से दूसरे फैज में  ट्रायल की अनुमति मिली है उससे उम्मीद है कि इस साल के आखिर तक दूसरे चरण के परिणाम आने के बाद यह वैक्सीन मार्केट में आ सकती हैउन्होंने लोगों से आह्वान किया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सामाजिक दूरी ,मास्क और हाथ धोने की प्रक्रिया का लगातार पालन करते रहे। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3bAKlSc

Related Posts:

0 comments: