केंद्र ने बनाये इ -चालान कोलेकर नए नियम ,अब रोड परखड़े होकर कोई भी नहीं चेक कर सकता है व्हीकल्स के डॉक्युमेंट

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने हाल ही में केंद्रीय मोटर व्हीकल रूल्स 1989 में कई तरह के बदलाव किए हैं। 

ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी साथ रखने की नहीं होगी जरूरत, 1 अक्टूबर से बदल रहे ये नियम

केंद्र की ओर से अधिसूचित  नए नियम 1 अक्टूबर 2020 से लागू हो रहे हैं और इलेक्ट्रॉनिक मॉनिटरिंग के जरिए ट्रैफिक रूल्स को बेहतर तरीके से पूरे देश में लागू किया जा सकता है नए नियमों के मुताबिक अब किसी भी वाहन को सिर्फ डॉक्यूमेंट चेक करने के लिए सड़क पर नहीं रोका जा सकता है इससे लोगों को सड़क पर डॉक्यूमेंट चेक कराने की परेशानी से निजात मिल जाएगी। 

देश भर में लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस और RC में अपडेट करनी होगी ये डीटेल | apps - News in Hindi - हिंदी न्यूज़, समाचार, लेटेस्ट-ब्रेकिंग न्यूज़ इन हिंदी

नए नियमों के मुताबिक अगर किसी भी व्हीकल का कोई डॉक्यूमेंटकम कम या अधूरा होगा तो उसके रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए दस्तावेजों  का इ -वेरीफिकेशन और इ चालान भेज दिया जाएगा यही नहीं अब वाहनों की जांच के लिए फिजिकल डाक्यूमेंट्स की मांग नहीं की जाएगी अब सवाल ये उठता है कि अगर व्हीकल के डाक्यूमेंट्स की फिजिकल जांच नहीं होगी तो पता कैसे चलेगा कि वाहन का कोई डॉक्यूमेंट एक्सपायर हो चुका है इसके बारे में मंत्रालय ने साफ किया है कि लाइसेंसिंग अथॉरिटी की ओर से अयोग्य या  निरस्त ड्राइविंग लाइसेंस का ब्यौरा कोर्ट में रिकॉर्ड किया जाएगा जिसे समय-समय पर अपडेट किया जाएगा यह अपडेट पोर्टल पर दिखाई देगा। 

आज भी पटना की सड़कों पर चलेगा वाहन जांच अभियान, ट्रैफिक रुल्स तोड़ा तो पुलिस जुर्माने के साथ जब्त कर लेगी ड्राइविंग लाइसेंस - First Bihar Hindi | DailyHunt

अगर पर्वतन अधिकारी की ओर से  इलेक्ट्रॉनिक  दस्तावेजों का जिन का ब्यौरावेध  पाया जाता है तो जांच के लिए फिजिकल डाक्यूमेंट्स की मांग नहीं की जाएगी इसमें वह उस मामले भी शामिल होंगे जहां ड्राइवर ने कोई उलंघन किया है जिसमें किसी डॉक्यूमेंट को जब्त  किया जाना है  केंद्र सरकार की ओर से जारी नए नियमों के मुताबिक वाहन मालिकों को अपने डॉक्यूमेंट को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में मेंटेन करना जरूरी होगा ताकि सड़क पर रुक कर जांच करने की झंझट से निजात पाई जा सके। 

other news News : डीएल जारी करने में गड़बड़ी, तीन एमएलओ सस्पेंड - wrongly issue dl three mlo suspended | Navbharat Times

आसान भाषा में तो लाइसेंस ,रजिस्ट्रेश सर्टिफिकेट ,फिटनेस सर्टिफिकेट ,फॉरमैट जैसे वाहन से जुड़े जरूरी डाक्यूमेंट्स को सरकार की ओर से संचालित वेब पोर्टल के जरिए मेंटेन किया जा सकेगा इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल के जरिए कंपाउंडिंग, इंपाउंडिंग ,एंडोर्समेंट लाइसेंस का सस्पेंशन, वोकेशन, रजिस्ट्रेशन और इचालान जारी करने का काम भी हो सकेगा। 

अब ड्राइविंग लाइसेंस की डिजिटल कॉपी भी मान्य होगी

ट्रैफिक डिपार्टमेंट रिकॉर्ड को इलेक्ट्रॉनिकली मेंटेन करेगा इससे ड्राइवर के व्यवहार पर भी नजर रखी जा सकेगी दूसरे शब्दों में समझें तो पोर्टल पर निरस्त या डिसक्वालीफाई किए गए ड्राइविंग लाइसेंस का रिकॉर्ड समय-समय पर अपडेट किया जा सकेगा इससे अथॉरिटी को ड्राइवर के व्यवहार को मॉनिटर करने की मदद मिलेगी। 

Fake License Are Been Made By Using Smart Card - स्मार्ट कार्ड की तर्ज़ पर बन रहे फर्जी लाइसेंस, वाहन चालक उठा रहे फायदा | Patrika News

नियमों के मुताबिक, अगर किसी वाहन संबंधी डॉक्युमेंट्स को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से वेरीफाई कर दिया गया है पुलिस अधिकारी इसकी फिजिकल कॉफी नहीं मांग सकेंगे किसी डॉक्युमेंट को मांग करने या  जांच का टाइम स्टैम्प व यूनिफॉर्म में पुलिस अधिकारी की पहचान पत्र का रिकॉर्ड भी पोर्टल पर ही मेंटेन किया जाएगा। 

  इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2G7njHi

0 comments: