सोशल मीडिया पर एक कुत्ते का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है लोग कुत्ते की चालाकी देखकर हैरान हो रहे है।

इस वीडियो में एक कुत्ता पिंजरे पर चढ़कर भागने की कोशिश कर रहा है ट्विटर पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है कुत्ता बड़े ही शानदार तरीके से पिंजरे पर चढ़ता है और धीरे-धीरे ऊपर चढ़कर बाहर निकल जाता है।

सबसे पहले यह आईडिया छोटे छोटे कुत्ते ने निकाला उसको देखा देखी दूसरे कुत्ता भी चढ़ गया और वह कूद कर नीचे फरार हो गया 18 सेकंड के वीडियो में पिल्ले को आसानी से तार वाले पर पिंजरे चढ़ते हुए देखा गया उसकी देखा देखि में दूसर कुत्ता भी पिंजरे पर चढ़ गया बल्कि भागने में भी कामयाब रहा।

वीडियो को पिछले हफ्ते ट्विटर पर लोकप्रिय अकाउंट 'ब्यूटेबेंजिडेन' द्वारा शेयर किया गया था वीडियो शेयर करते कैप्शन में लिखा 'विद्रोह आज से शुरू होता है 'इस वीडियो को 4 सितंबर को शेयर किया गया है इसे अब तक 2 . 8 मिलियन व्यूज हो चुके हैं साथ 56000 से ज्यादा लाइक 15,000 से ज्यादा रिट्वीट हो चुके हैं यूजर्स ने कुत्ते को स्मार्ट बताया है और उसकी काफी तारीफ की।

इस वीडियो में एक कुत्ता पिंजरे पर चढ़कर भागने की कोशिश कर रहा है ट्विटर पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है कुत्ता बड़े ही शानदार तरीके से पिंजरे पर चढ़ता है और धीरे-धीरे ऊपर चढ़कर बाहर निकल जाता है।

सबसे पहले यह आईडिया छोटे छोटे कुत्ते ने निकाला उसको देखा देखी दूसरे कुत्ता भी चढ़ गया और वह कूद कर नीचे फरार हो गया 18 सेकंड के वीडियो में पिल्ले को आसानी से तार वाले पर पिंजरे चढ़ते हुए देखा गया उसकी देखा देखि में दूसर कुत्ता भी पिंजरे पर चढ़ गया बल्कि भागने में भी कामयाब रहा।

वीडियो को पिछले हफ्ते ट्विटर पर लोकप्रिय अकाउंट 'ब्यूटेबेंजिडेन' द्वारा शेयर किया गया था वीडियो शेयर करते कैप्शन में लिखा 'विद्रोह आज से शुरू होता है 'इस वीडियो को 4 सितंबर को शेयर किया गया है इसे अब तक 2 . 8 मिलियन व्यूज हो चुके हैं साथ 56000 से ज्यादा लाइक 15,000 से ज्यादा रिट्वीट हो चुके हैं यूजर्स ने कुत्ते को स्मार्ट बताया है और उसकी काफी तारीफ की।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवादThe rebellion starts today.. 😅 pic.twitter.com/SR3k58ueCx— Buitengebieden (@buitengebieden_) September 4, 2020
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Fg4lNS
0 comments: