संयुक्त राष्ट्र महासभा क्षेत्र में भारतीय प्रतिनिधि मजितो वनिता ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषण शुरू करते ही सभा को वॉक आउट कर दिया।
इमरान खान ने भारत के आंतरिक मामलों पर बयान दिया जिसके विरोध में भारत के प्रतिनिधि की तरफ से यह कदम उठाया गया संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि राजदूत टी एस तिरुमूर्ति ने ट्वीट किया पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का बयान एक और कूटनीति गिरावट है एक और झूठ का पुलिंदा ,निजी हमले और पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों पर अत्याचार और सीमा पार आतंकवाद को छुपाने का प्रयास है।
तिरुमूर्ति ने कहा कि भारत सही मंच पर इसका उचित जवाब देगा गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा की 75वे सत्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने पहले से रिकॉर्ड किए वीडियो संबोधन में जम्मू-कश्मीर समेत भारत के आंतरिक मामलों का जिक्र किया।
जब खान के संबोधन में भारत का जिक्र आया तब संयुक्त राष्ट्र के भारत के स्थाई मिशन के प्रथम सचिव मिजितो विनीता ने महासभा हॉल से वाकआउट कर दिया।
#WATCH Indian delegate at the UN General Assembly Hall walked out when Pakistan PM Imran Khan began his speech. pic.twitter.com/LP6Si6Ry7f
— ANI (@ANI) September 25, 2020
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/333I9QH
0 comments: