यूपी सरकार के खौफ के आगे हवा निकल गयी सारे अपराधियों को ,गले में तख्ती डाल अपराधी पहुंचा थाने में बोला मुझे अरेस्ट कर लो

यूपी पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। 

<p>पुलिस के मुताबिक, 15 हजार का इनामी बदमाश नईम काफी समय से फरार चल रहा था। उस पर पुलिस ने इनाम भी रखा था। लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। पुलिस नईम को पकड़ने के लिए उसके घर और रिश्तेदारों के यहां लगातार दबिश दे रही थी। लेकिन बदमाश हर बार बचकर निकल रहा था।&nbsp;</p>

लगातार हो रहे  एनकाउंटर और अपराध अभियानों से अपराधियों में भी खौफ  है  इसका नजारा संभल में देखने को मिला यहां एक इनामी अपराधी गले में तख्ती  लटकाकर  थाने में पहुंचा उसने पुलिस से गुहार लगाई कि उसे गोली ना मारी जाए बल्कि गिरफ्तार किया जाए। 

<p>इस तख्ती पर लिखा था, मैं अपराधी हूं, पुलिस के सामने सरेंडर करता हूं। मुझे जेल भेज दो, मुझे गोली मत मारना। अपराधी नखासा एएचओ धर्मपाल के पैरों पर गिर पड़ा।</p>

पुलिस के मुताबि 15,000 का इनामी बदमाश नईम काफी समय से फरार चल रहा था उस पर पुलिस ने इनाम भी रखा था लेकिन वह पुलिस की गिरफ्तारी से बाहर था पुलिस ने नईम को  पकड़ने के लिए उसके घर और रिश्तेदारों को लगातार दबिश दे रही थी। 

<p>वह एसएचओ से हाथ जोड़कर रोते रोते कहने लगा कि साहब मुझे गोली मत मारना, मुझे डर लगता है।&nbsp;</p>

लेकिन हर बार बदमाश बचकर निकल रहा था रविवार को संभल के नशा का थाना में गैंगस्टर नहीं एनकाउंटर के डर से खुद तख्ती  लटका कर सरेंडर करने पहुंचा जिस  पर लिखा था मैं अपराधि हूँ पुलिस के सामने सरेंडर करता हूं मुझे जेल भेज दो मुझे गोली मत मारना। 

<p>रविवार को संभल के नखासा थाना में गैंगस्टर नईम एनकाउंटर के डर से खुद तख्ती लटकाकर सरेंडर करने पहुंचा।&nbsp;<br /> &nbsp;</p>

अपराधी नखासा एसएचओ धर्मपाल के पैरों में गिर पड़ा और एसएचओ को  हाथ जोड़कर मुझे गोली मत वरना मुझे डर लगता है इसके बाद पुलिस कर्मियों से उठाकर ले गए और पुलिस का कहना है कि लगातार सख्ती से अपराधी सरेंडर  करना चाहते हैं। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2FZ713k

0 comments: