अब कोरोना दिमाग पर भी ऐसे कर रहा है अटेक ,वैज्ञानिक समझने के लिए कर रहे है शोध

कोरोना वायरस दुनिया के कई देशों के लिए चिंता का विषय बन गया है। 

india lockdown: COVID-19: UP distributes foodgrains to 1.95 crore ration card holders; sets up 527 community kitchens - The Economic Times

हाल ही में कोविड-19 के मरीजों में कुछ-कुछ न्यूरोलॉजी का लक्षण भी देखने को मिले हैं जिनमें कन्फ्यूजन लॉस स्मेल , व्यवहारिक बदलाव शामिल है इतना ही नहीं कोरोना मरीजों में स्ट्रोक ,ब्रेन हेमरेज और मेमोरी लेस जैसे कई खतरनाक प्रभाव भी देखी जा रहे हैं वैज्ञानिक यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि यह आखिर वायरस का दिमाग पर बुरा असर क्यों पड़ रहा है। 

Punjab government issues Unlock 2 guidelines; schools, cinemas to remain closed until July 31

जॉन्स हापकिंस यूनिवर्सिटी के एमडीरोबर्ट स्टीवंस के मुताबिक कोरोना यूनिट में न्यूरोलॉजिकल लक्षण देखे गए हैं रॉबर्ट स्टीवंस के जॉन्स हापकिंस जनरल में छपे एक लेख के मुताबिक पूरी दुनिया में कोरोना के मामलों में दिमाग से जुड़ी तमाम स्थितियां देखने को मिल सकती है इनमें कन्फ्यूजन ,होश खोना ,दौरा पड़ना ,लॉस ऑफ मेल ,लॉस ऑफ टेस्ट ,सिरदर्द फोकस ना कर पाना और व्यवहारिक बदलाव जैसी कई समस्याएं शामिल है स्टीवंस ने अपने आर्टिकल में उन वैज्ञानिकों को सिद्धांतों को सूचीबद्ध किया है जो इस विषय पर शोध कर रहे हैं रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के कुछ मरीजों में तो कॉमन पेरीफेरल नर्व से जुड़ी समस्या भी देखी गई है। 

32 buses ferry 518 passengers from Ludhiana to other districts

कोरोना का बीमारी कोरोना का बीमारी का इंसान से दिमाग के साथ क्या संबंध है इसे लेकर जॉन्स हापकिंस की मौजूदा स्थिति में कई बातें बताई गई है वायरस अगर दिमाग में प्रवेश करने में सक्षम है तो गंभीर और अचानक संक्रमण का खतरा काफी बढ़ सकता है इस तरह के मामले चीन और जापान में देखे गए थे जहां वायरस का जेनेटिक मैटेरियल स्पाइनल फ्लूड में पाया गया था। 

कोरोना वैक्सीन: भारत में '73 दिनों' में वैक्सीन मिलने के दावे का सच क्या है - BBC News हिंदी

दूसरी तरफ फ्लोरिडा में भी एक केस देखा गया है कि दिमाग की कोशिकाओं में वायरस पार्टिकल्स मिले थे रक्त प्रवाह और तंत्रिका में वायरस के दाखिल होने पर ऐसा हो सकता है नोबेल कोरोना वायरस से लड़ने पर बॉडी इम्यून पर भी इसका असर पड़ता है इन्फ्लेमेटरी रिस्पांस के दौरान म्लाडेपटिव के उत्पन्न होने से बीमारी में शरीर के उत्तक और  अंग डेमेज  हो जाते हैं। 


[10:08 AM, 9/28/2020] 583575: कोरोना का शिकार होने पर कई तरह के मनोवैज्ञानिक परिवर्तन देखने को मिलते हैं तेज बुखार से लेकर शरीर के विभिन्न अंगों में ऑक्सीजन की कमी ब्रैंडिस फंक्शन की वजह बन सकती है कोरोना के कई मामलों में मरीज का बेहोश होना है कोमा में चले जाने का खतरा भी देखा गया हैइस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2HDzOeb

0 comments: