कोरोना वायरस दुनिया के कई देशों के लिए चिंता का विषय बन गया है।
हाल ही में कोविड-19 के मरीजों में कुछ-कुछ न्यूरोलॉजी का लक्षण भी देखने को मिले हैं जिनमें कन्फ्यूजन लॉस स्मेल , व्यवहारिक बदलाव शामिल है इतना ही नहीं कोरोना मरीजों में स्ट्रोक ,ब्रेन हेमरेज और मेमोरी लेस जैसे कई खतरनाक प्रभाव भी देखी जा रहे हैं वैज्ञानिक यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि यह आखिर वायरस का दिमाग पर बुरा असर क्यों पड़ रहा है।
जॉन्स हापकिंस यूनिवर्सिटी के एमडीरोबर्ट स्टीवंस के मुताबिक कोरोना यूनिट में न्यूरोलॉजिकल लक्षण देखे गए हैं रॉबर्ट स्टीवंस के जॉन्स हापकिंस जनरल में छपे एक लेख के मुताबिक पूरी दुनिया में कोरोना के मामलों में दिमाग से जुड़ी तमाम स्थितियां देखने को मिल सकती है इनमें कन्फ्यूजन ,होश खोना ,दौरा पड़ना ,लॉस ऑफ मेल ,लॉस ऑफ टेस्ट ,सिरदर्द फोकस ना कर पाना और व्यवहारिक बदलाव जैसी कई समस्याएं शामिल है स्टीवंस ने अपने आर्टिकल में उन वैज्ञानिकों को सिद्धांतों को सूचीबद्ध किया है जो इस विषय पर शोध कर रहे हैं रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के कुछ मरीजों में तो कॉमन पेरीफेरल नर्व से जुड़ी समस्या भी देखी गई है।
कोरोना का बीमारी कोरोना का बीमारी का इंसान से दिमाग के साथ क्या संबंध है इसे लेकर जॉन्स हापकिंस की मौजूदा स्थिति में कई बातें बताई गई है वायरस अगर दिमाग में प्रवेश करने में सक्षम है तो गंभीर और अचानक संक्रमण का खतरा काफी बढ़ सकता है इस तरह के मामले चीन और जापान में देखे गए थे जहां वायरस का जेनेटिक मैटेरियल स्पाइनल फ्लूड में पाया गया था।
दूसरी तरफ फ्लोरिडा में भी एक केस देखा गया है कि दिमाग की कोशिकाओं में वायरस पार्टिकल्स मिले थे रक्त प्रवाह और तंत्रिका में वायरस के दाखिल होने पर ऐसा हो सकता है नोबेल कोरोना वायरस से लड़ने पर बॉडी इम्यून पर भी इसका असर पड़ता है इन्फ्लेमेटरी रिस्पांस के दौरान म्लाडेपटिव के उत्पन्न होने से बीमारी में शरीर के उत्तक और अंग डेमेज हो जाते हैं।
[10:08 AM, 9/28/2020] 583575: कोरोना का शिकार होने पर कई तरह के मनोवैज्ञानिक परिवर्तन देखने को मिलते हैं तेज बुखार से लेकर शरीर के विभिन्न अंगों में ऑक्सीजन की कमी ब्रैंडिस फंक्शन की वजह बन सकती है कोरोना के कई मामलों में मरीज का बेहोश होना है कोमा में चले जाने का खतरा भी देखा गया हैइस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2HDzOeb
0 comments: