गाड़ी में होने वालेबड़े खर्चो से बचना चाहते है रखे इन सावधानियों को ध्यान में

अक्सर कई लोग गाड़ी चलाते समय क्लच का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते और बाद में क्लच प्लेट्स के होने की शिकायत करते हैं। 

Best Tips for safe Driving All you need to know

इतना ही नहीं ऐसा करने से इंजन और माइलेज पर भी फर्क पड़ता है अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया तो खर्चा और भी बड़ा जाता है आज हम आपको  ऐसी बातें बताते हैं जो आपको गाड़ी चलाते समय ध्यान में रखनी चाहिए। 

important driving safety tips during pregnancy

1 अक्सर लोग कार चलाते समय बार-बार क्लच का इस्तेमाल करते हैं कुछ लोग ड्राइव के समय क्लच  पर से पैर ही नहीं उठाते ऐसा करने से क्लच प्लेट्स को भारी नुकसान पहुंचता है साथ ही फ्यूल की खपत बढ़ जाती है इसलिए जब जरूरत हो तभी क्लच का इस्तेमाल करें इतना ही नहीं ड्राइव के दौरान एक्सीलेटर पेडल को आराम से दबाए ऐसा करने से आपकी कार में फ्यूल नहीं खत्म खपत कम होगी। 

गाड़ी चलाते समय रखें इन बातों का खयाल, खर्च होगा कम तेल और बढ़ेगा माइलेज | auto - News in Hindi - हिंदी न्यूज़, समाचार, लेटेस्ट-ब्रेकिंग न्यूज़ इन हिंदी

2  लोग अपनी गाड़ी में फालतू सामान रखते हैं जिसकी वजह से गाड़ी का वजन बढ़ जाता है और ऐसे में इंजन को ज्यादा ताकत लगानी पड़ती है जिसकी वजह से खपत भी बढ़ जाती है इसलिए कार में फालतू सामान रखने से बचे। 

Driving Safety Tips - गाड़ी चलाते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

3 गाड़ी चलाते समय लोअर गियर  में आना पड़े तो एक्सीलेटर बिल्कुल ना दबाएं क्योंकि ऐसा करने से फ्यूल  की खपत बढ़ जाती है और माइलेज में गिरावट आने लगती है दोस्तों अगर आप भी अपनीकार के फ्यूल में इजाफा चाहते हैं तो इन बातों पर गौर करें जिससे आपको बेहतर नतीजे मिलेंगे। 

car driving tips that a beginner should keep in mind | Navbharat Times Photogallery

रात में अक्सर लोग हाई बीम पर ड्राइव करते हैं जो कि सेफ्टी के लिए  सही नहीं है और  कई बार सामने से आ रहे वाहन को आपकी गाड़ी का अंदाजा नहीं लग  पाता जिसकी वजह से एक्सीडेंट होने की संभावना बढ़ जाती है इसलिए हमेशा लो बीम पर ड्राइव करें और यह आपके लिए और दूसरों के लिए सेफ है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3kPJZur

0 comments: