बनारस घूमने वालो के लिए खुसखबरी ,नाव में ले सकते है घूमने का मजा ,हुआ नौका संचालन शुरू

कोरोना के चलते लॉकडाउन  के बाद देश के सभी घूमने फिरने के स्थानों पर आने जाने का प्रतिबंध  लगा दिया गया। 



कई मंदिर और दार्शनिक स्थल भी कोरोना की वजह से प्रतिबंध लगा हुआ है इसी बीच अब धीरे -धीरे सामन्य जिंदगी की शुरुआत हो रही है अब लम्बे समय बाद बनारस में घूमने वालो के लिए अच्छी खबर आयी है अब गंगा में नौका संचालन की शुरुआत  हो गयी है डीएम  वाराणसी ने नौका संचालन की अनुमति दे दी है । 



इससे जहा एक और वारणसी घूमने वाले और गंगा में नाव से  विहार करने वालो  श्रद्धालुओ और पर्यटकों के खुशखबरी है  वही नाविकों के रोजगार के अवसर भी पैदा हो गए है नौका संचालन शुरू तो हुआ लेकिन पर्यटकों की संख्या न के बराबर रही कुछ दिन बाद जैसे ही पर्यटक आना शुरू हो गए है। 



गंगाके  रौद्र रूप की  वजह से सारे घाट डूब गए गंगा का पानी सीढ़ियों तक पहुंच गया इसकी वजह से  डीएम वाराणसी कौशल शर्मा ने 26 अगस्त से 15 सितम्बर तक रोक लगा दी 15  सितम्बर तक पानी सीढ़ियों के निचे उतर आये इसके बाद डीएम ने नाविकों के रोजी रोटी का ख्याल रखते  हुए डीएम ने वापस रोक हटा दी है  डीएम  ने शुक्रवार को फिर से प्रतिबंध हटा  दिया इससे नाविकों में ख़ुशी की लहार है वही  श्रद्धालु और पर्यटक भी दिव्य गंगा घाट के दर्शन कर पा रहे है   




Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3cdlCDF

Related Posts:

0 comments: