हनुमान जी अंगद और सुग्रीव के आलावा ये लोग भी थे राम जी के साथ युद्ध में जिन्होंने रावण को मात देने में की थी श्री राम की मदद

भगवान राम ने वानर सेना की मदद से लंका पर चढ़ाई कररावण की सेना से भीषण युद्ध कर विजय प्राप्त की थी। 

10 दिनों तक चले इस युद्ध में वानर सेना ने अद्भुत वीरता का प्रदर्शन किया लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिया राम की सेना में कौन-कौन से महारथी  शामिल थे और उन्हें क्या जिम्मेदारियां दी गई थी। 


श्री राम के प्रमुख सहयोगी जैसे सुग्रीव ,हनुमान ,अंगद ,जामवंत नल और नील से तो सभी परिचित है लेकिन वानर सेना में इनके अलावा और भी कई महान योद्धा थे जिन्हें रावण की शक्तिशाली सेना को10 दिनों के अंदर ही धूल चटा दी थी आज हम आप उनके बारे में बताते हैं। 


 1 द्विविद : यह काफी बलवान और शक्तिशाली थे इनमें10  हजार का बल था इनके भाई मेंद  भी युद्ध में भाग लिया था। 


2 केसरी :हनुमान जी के पिता ,महान योद्धा एक लाख से ज्यादा वानर सेना के साथ युद्ध कर रहे थे। 



 3 शतबली :महान योद्धा इनके साथ एक लाख से ज्यादा वानर सेना थी जिसने रावण की सेना को धूल चटाई थी। 


4 विभीषण :रावण का भाई जिसे प्रमुख सलाहकार बनाया गया था। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3kE23Yc

Related Posts:

0 comments: