क्या आप भी गाडी के पतले टायर हटाकर मोटे टायर लगाने की सोच रहे है तो ये खबर है आपके लिए

बाइक हो या कार हर वाहन में टायर का अहम रोल होता है कंपनी भी काफी रिसर्च करने के बाद किस गाड़ी में कौन सा टायर लगाना है यह तय करती है। 



लेकिन अक्सर लोग अपनी गाड़ी में पहले से लगे टायर्स को हटाकर चौड़े टायर लगवा लेते हैं वह लोग इसलिए करते  ताकि गाड़ी का लॉक स्पोर्टी होगा और साथ ही रोड पर बेहतरग्रिप  मिलेगी लेकिन क्या होता है जब गाड़ी में लगे नॉर्मल टायर्स को हटाकर  चौड़े टायर लगवा दिए जाते हैं अगर आपके पास 100 सीसी 125cc इंजन वाली बाइक है और आप अपने इसके रियर टाइप टायर को हटाकर चौड़े टायर लगवाने की सोच रहे हैं तो इससे बाइक की परफॉर्मेंस और माइलेज पर फर्क पड़ेगा। 


एक्सपर्ट्स मानते हैं कि बाइक या कार में चौड़े और मोटे टायर लगवाने से माइलेज पर असर पड़ता है यानी की माइलेज कम आने  लगती है क्योंकि टायर जितना चौड़ा और मोटा होगा वह सड़क पर ज्यादा जगह लेगा इससे आपको ग्रिप तो बेहतर मिलेगी लेकिन इससे माइलेज कम हो जाएगी। 


चौड़े और मोटे टायर्स का वजन भी ज्यादा होता है ऐसे में छोटे इंजन को थोड़ा ज्यादा फोर्स लगाना पड़ता है जबकि पतले और हल्के टायर्स में दिक्कत नहीं होती इसलिए इनकी परफॉर्मेंस में भी फर्क देखा जा सकता है लेकिन अगर आपकी बाइक 150 सीसी इंजन वाली है तो उसे चौड़े और   मोटे टायर्स लगाने से ज्यादा फर्क नहीं मिलेगा। 


लेकिन कंपनी जो टायर्स गाड़ी में लगाती है उसको हटाना नहीं चाहिए क्योंकि हर बाइक या कार में एक खास नंबर और साइज के टायर लगे होते हैं ताकि गाड़ी बेहतर परफॉर्मेंस दे सके अगर आप अपनी मर्जी से कोई भी लगवा लेंगे तो इससे नुकसान आपकी ही गाड़ी को होगा अगर आपकी गाड़ी के टायर घिस गए है या  खराब हो गए हैं तो उसी साइज के टायर  का इस्तेमाल करें जो पहले से लगे हुए थे इससे आपकी आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगा। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/33NDqBD

Related Posts:

0 comments: