भारत ने तैयार किये ऐसे 'ब्लैक कैट' कमांडो जिनके सामने थर्रा उठेंगे पकिस्तान और चीन ,ये है इनकी खासियत

भारत ने आतंकी हमलो से निपटने के लिए सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ, पुलिस, आईटीबीपी सहित कई अन्य सुरक्षाबलों की टुकड़ी तैयार की है। 


इन कमांडोज को ब्लेक केट का नाम दिया है इन कमांडो में बिल्ली जैसी चपलता है हर किसी को ब्लैक कैट कमांडो बनने का मौका नहीं मिलता है इसके लिए आर्मी, पैरा मिलिट्री या पुलिस में होना जरूरी है। 


आर्मी से 3 और पैरा मिलिट्री से 5 साल के लिए जवान कमांडो ट्रेनिंग के लिए आते हैं इस ट्रेनिंग के लिए इसके लिए उम्र 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए इन कमांडोज की ट्रेनिंग 12 हफ्ते तक चलती है। 


ये काफी कठिन है इनके शरीर को मजबूत बनाने के लिए खास तरह की एक्सरसाइज करवाई जाती है 
इनको हर वो ट्रेनिंग दी जाती है जिससे वो बड़ी से बड़ी मुसीबत में लड़ने के लिए तैयार रहते है। 


इन्हे मंकी क्रॉल,इनक्लाइंड पुश अप्स,शटल रन,गढ्ढा ,फांदना,दो तरह की दौड़,हाई बैलेंस,पैरलल रोप,स्पाइडर वेबनेट आदि चीजों की ट्रेनिंग दी जाती है। 


ये कमांडोज आसमान से सीधे किसी भी कमरे में घुस सकते है अगर इन कमांडो के पास कोई हथियार नहीं हो तो भी ये आसानी से अपने दुश्मन को मार सकते है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2BA96O4

Related Posts:

0 comments: