टीचर बनने के लिए नहीं है जरुरत बीएड करने की ,इस कोर्स से करे सीधा जोइनिंग

अब तक टीचर बनने के लिए बीएड और डीएलएड कोर्स करना पड़ता था लेकिन अब  राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषदने  दो नए कोर्स लांच कर दिए हैं। 


इनमे आप सीधा 12 वि के बाद एडमिशन ले सकेंगे  इन कोर्स की अधिसूचना जारी कर दी गई है  एनसीटीई ने चार वर्षीय इंटिग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम(आईटीईपी) शुरू कर दिए हैं कोई भी कॉलेज हो जिसमे बीएड के साथ एमएड या बीए, बीएससी, बीकॉम जैसे पाठ्यक्रम पढ़ाए जाते हों वो आईटीपी की मान्यता ले सकते है। 


इन दोनों ही कोर्स की अवधि चार साल के लिए होगी अभी तक डीएलएड की संबद्धता राज्य सरकार के शिक्षा विभाग और बीएड की संबद्धता संबंधित विश्वविद्यालय से मिलती थी। 


लेकिन इन दोनों पाठ्यक्रमों की संबद्धता सीधे विश्वविद्यालय से मिलेगी और मान्यता एनसीटीई की रहेगी एक आईटीपी प्री प्राइमरी से प्राइमीरी स्तर तक पढ़ाने के लिए होगा और दूसरा आईटीपी कोर्स अपर प्राइमरी से सेकेंडरी स्तर तक पढ़ाने के लिए होगा। 


इन दोनों ही पाठ्यक्रमों की अवधि चार वर्ष की होगी और इनमे 12 पास करने के बाद ही दाखिला मिल सकेगा इन कोर्स में ग्रेजुएट होने की जरुरत नहीं है एनसीटीई की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक आईटीईपी के लिए एक यूनिट 50 सीटों की होगी एक कॉलेज इससे अधिक  सीटे भी ले सकता है। 


एनसीटीई ने दो नए पाठ्यक्रम लांच किए हैं जिनकी संबद्धता सत्र 2019-20 से मिलेगी फिलहाल बीएड और एक वर्षीय डीएलएड कोर्स चलता रहेगा अभी तक इन्हे बंद करने की कोई घोषणा नहीं की गयी है 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2znYJva

Related Posts:

0 comments: