जब अपने विरोधी को जिताने के लिए लाइन के पास पहुंचकर खड़ा हो गया ये खिलाडी ,दूसरे खिलाडी को खड़े -खड़े पार करवादी फिनिश लाइन पार: यहां देखे विलरा वीडियो

स्पेन में एक दौड़ के दौरान पहले अपने प्रतिनिधि को फिनिश लाइन पार करने की अनुमति देने की खेल के प्रदर्शन के लिए एक ट्रायथलेट ने  प्रशंसा हासिल की है। 



एक  रिपोर्ट में कहा गया है कि सैंटनर ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में स्पेनिश टैबलेट डिएगो मेट्रिगो ने देखा कि उनके प्रतिनिधि ने फिनिश लाइन से ठीक पहले एक गलत मोड़ ले लिया  ब्रिटिश एथिलेट ने देखा की उनके प्रतिद्विंदी की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण त्रुटि  मेटरिंगा के फेवर में चली गई लेकिन उन्हें फिनिश के पास खड़े होकर  टेगल  का इंतजार किया उन्होंने टेगल को तीसरे स्थान पर पहुंचाया और पोडियम पर खड़े होने का मौका दिया। 



21  वर्षीय एथलीट ने स्पोर्ट्समैन ने स्प्रिट दिखाइ और फिनिश लाइन के करीब खड़े हो गए और टेगल का इंतजार करने लगे  सबसे पहले उन्होंनेटेगल को लाइन फिनिश करने के लिए  कहा डिएगो मेट्रिगो ने कहा 'वह हमेशा से मेरे आगे रहे वह मुझसे ज्यादा  डिजर्व करते हैं फुटेज ने बार्सिलोना में मैराथन के दौरान ब्रिटिश एथलीट को फ्रेंच में दौड़ते हुए दिखाया प्रतिद्विंदी की गलती का एहसास होने के बाद डिएगो मेट्रिकों ने अपनी रफ्तार धीमी कर ली उन्होंने टेगल का इंतजार किया और उनको दौड़ पूरी करने का मौका दिया। 



ड्रैगन निगलने आते ही पहले मेट्रिगा  से हाथ मिलाया और फिनिश लाइन पार किया आप वीडियो में देख सकते हैं यह डिएगोमे मेट्रिगा सरेंडर करते हैं  जिससे टेगल ब्रॉन्ज  मेडल जीत जाते हैं सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो को 20 सितंबर को शेयर किया गया था जिसके अब तक 6 . 7 मिलियन व्यूज हो चुके हैं साथ ही दो लाख से ज्यादा लाइक्स और 53 हजार से ज्यादा रिट्वीट  हो चुके हैं

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2FS6tMl

Related Posts:

0 comments: