मास्क लगाना कोरोना से बचने का सबसे आसान तरीका है।
कई बार लोग एक ही घर में रहते हुए मास्क का बदल बदल कर के इस्तेमाल करते हैं एक ही घर में रहने वाले लोगों को फ्रेश हुए मास्क का इस्तेमाल करने में गलत नजर नहीं आता लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार बिल्कुल सही नहीं है हम सब ने शेयरिंग शेयरिंग के बारे में सीखा है लेकिन जब मास्क की बात आती है तो इसी को भूलना ही ठीक रहेगा।
विशेष्ज्ञो के अनुसार मास्क खुद का ही इस्तेमाल करना चाहिए किसी दूसरे को देना उसे लेकर इस्तेमाल करना सही नहीं है यहअंडर गारमेंट और ब्रश की तरह होता है जिसका इस्तेमाल खुद करना चाहिए अगर आपने मास्क धोकर भी इस्तेमाल किया है तो भी है पूरी तरह से साफ नहीं है मास्क से मुँह और नाक कवर किया जाता है इसलिए धोने के बाद भी इस पर कीटाणु रह जाते हैंये दूसरे व्यक्ति के अंदर अलग-अलग बीमारियों को जन्म दे सकते हैं।
मास्क का आपके नाक और मुंह पर एकदम फिट होना चाहिए शेयर करने से हो सकता है मास्क अगली बार आपके मुंह पर फिट ना हो साइज में बड़ा मास्क का आपको संक्रमण या बीमारियों की तरफ धकेल सकता है।
इसलिए बेहतर है कि आप दो से तीन मास्क अपने पास रखें स्टॉक में उन्हें रखें ताकि किसी से मांगने की नौबत ना आए फिर से इस्तेमाल करने लायक मास्क को बिना धोए ना पहने मास्क को गर्म पानी से धोने के बाद इसे अच्छी तरह से सूरज की रोशनी में सूखने दें मास्क लगाने से पहले और लगाने के बाद अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धोएं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3nxfpaS
0 comments: