हर्डल रेस में कुत्तों को हर्डल से कूदना रहता है लेकिन लगता है किसी ने इस कुत्ते को यह बात नहीं बताई।
इस वीडियो को देखकर आप को भी इस कुत्ते से प्यार हो जाएगा सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है यह छोटा सा कुत्ता हर्डल तो पार नहीं कर पाया लेकिन अपनी क्यूटनेस एस ने लाखों लोगों के दिलों को जीत लिया वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने छोटे कुत्ते को हर्डल पर कूदने के लिए प्रशिक्षण देने की कोशिश कर रही है।
वह एक हाथ में ट्रीट के साथ कुत्ते को कूदने को कहती है कुत्ता खुशी से पीछे भागता हुआ आता है लेकिन बाधा के ऊपर से कूदने के बजाय वह दौड़ लगा लेता है जिससे हर्डल गिर जाता है वीडियो के आखिर में वह महिला के सामने बैठ जाता औरअपनी पुंछ हिलाने लगता है।
क्लिप्स शेयर करते हुए लेखक डिक किंग स्मिथ ने लिखा है कि कृपया स्कोर बताएं , यह वीडियो 26 अक्टूबर को ट्विटर पर किया गया था इस वीडियो को ट्विटर पर 26 अक्टूबर को शेयर किया गया था जिसे अब तक 1. 1 मिलियन व्यूज हो चुके हैं साथ ही 15000 से ज्यादा लाइक और दो हजार से ज्यादा रिट्वीट्स भी हो चुके हैं कई लोगों ने कुत्ते की काफी तारीफ की और इस वीडियो को 10 में से 10 अंक दिए।
Scores, please. pic.twitter.com/f6X5tXbUgN
— Dick King-Smith HQ (@DickKingSmith) October 26, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/34y60bD
0 comments: