क्या प्रदूषण की वजह से कोरोना से होने वाली मौतों में इजाफा हो सकता है ,यहां जाने क्या कहते है शोधकर्ता

दुनिया भर में वायु प्रदूषण का कोरोना से एक सत्तर हजार लोगों की मौत में योगदान हो सकता है। 


अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ताओं ने कोरोना के कारण होने वाली डेढ़  मिलियन मौतों में 15 फ़ीसदी का संबंध प्रदूषण से जुड़ा है उनका कहना है कि अगर हवा दूषित नहीं होती तो ब्रिटेन में कोरोना से होने वाली 14 फ़ीसदी मौतों  को टाला जा सकता था इसका मतलब हुआ कि करीब 6300  लोगों की जिंदगी बच सकती थी हाल ही में किए गए शोध को कार्डियोवस्कुलर  रिसर्च पत्रिका में प्रकाशित किया गया है। 


रिपोर्ट के मुताबिक वैज्ञानिकों ने दुनिया के कई देशों में प्रदूषण स्तर पर विचार किया उन्होंने गणितीय मॉडलिंग का इस्तेमाल करने के करते हुए हिसाब लगाया  कि कितनी कोरोना से जुड़ी मौत के पीछे आंशिक रूप से लंबे समय तक दूषित वायु का कितना हिस्सा है उन्होंने बताया कि आंकड़ों से पता नहीं चलता है कि वायु प्रदूषण सीधे  कोरोना  से मौत का कारण बनता है हालांकि उन्होंने इससे इनकार भी नहीं किया है। 


फैक्ट्री और कार से निकला जहरीला धुआँ  स्वास्थ्य की स्थिति की दर को आगे बढ़ाता है जिससे लोगों को कोरोना का जोखिम ज्यादा होता है पिछले शोध में वायु प्रदूषण को दुनिया भर में करीब 7 मिलियन मौत का जिम्मेदार ठहराया गया है पूर्व के शोध के मुताबिक वायु प्रदूषण से हाई ब्लड प्रेशर ,डायबिटीज अ,स्थमा और कोरोनरी आर्टरी डिजीज होता है कॉरनरी आर्टरी डिजीज का मतलब है कि दिल तक खून नहीं पहुंच पाता ऐसा उस वक्त होता है जब दिल तक खून खून पहुंचाने वाली धमनी में  ब्लॉकेज या अवरोध पैदा हो जाता है। 


स्वतंत्र वैज्ञानिकों ने खोज पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदूषण से मौत की ठीक-ठीक आंकड़ों को बता पाने में असमर्थता जताई है लेकिन उन्हें स्वीकार किया कि शोध के अनुमान पूरी तरह से संभव हो सकते हैं वर्तमान शोध में कण प्रदूषण पर फोकस किया गया है कण प्रदूषण को पीएम 2.5 भी कहा जाता है यह वातावरण में मौजूद  ठोस कणो और तरल बूंदों का मिश्रण है पीएम 2.5 मुख्य रूप से कार के धुए निर्माण ,उद्योग और जीवाश्म इंधनो के जलाने से निकलता है इसमें धूल ,गर्द  और धातु के सूक्ष्म कण शामिल होते हैं। 



 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/37UoCoi

Related Posts:

0 comments: