दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र तक नल से जल पहुंच गया है।
हिमाचल प्रदेश के टशीगंग गांव (tshignj) स्थित मतदान केंद्र में जल जीवन के तहत सर्वाधिक ऊंचाई पर पहला कनेक्शन स्थापित किया गया है केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी हिमाचल प्रदेश का लाहौल स्पीति जिला शीत मरुस्थल है बर्फबारी के दौरान यह 6 महीने तक पूरी दुनिया से अलग हो जाता है।
यहां बर्फ पिघलाकर पीने लायक पानी की व्यवस्था करनी पड़ती थी या फिर खच्चरों पर पानी लाना पड़ता था भारत तिब्बत सीमा से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित टशीगंग में जल पहुंचने के बाद पानी के कई किलोमीटर पैदल नहीं चलना पड़ेगा पानी पहुंचने से सबसे बड़ी राहत गरीबों को मिली है क्योंकि उन्हें दूर तक पैदल चलकर पानी लाना पड़ता था।
विषम भौगोलिक स्थितियों के कारण लाहौल स्पीति तक पाइप लाइन से पानी पहुंचाना आसान काम नहीं था लेकिन जल जीवन मिशन के 1 साल के अंदर यहां हर घर में नल कनेक्शन देना बड़ी उपलब्धि है घर में नल में जला आता देख यहां के स्थानीय निवासी भावुक हो गए उनके कष्टों का अंत हो गया।
31,564 जनसंख्या वाले स्थिति ब्लॉक में 13 पंचायतें हैं अभी यहां हर घर में नल कनेक्शन और पानी की आपूर्ति सुचारू हो चुकी है चिचम और टशीगंग जैसे ऊंचाई वाले इलाके में जल पहुंचना थोड़ा चुनौतीपूर्ण था लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से संभव हो सका केंद्र सरकार का जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक हर ग्रामीण आवास तक नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2RZjuGD
0 comments: