पूरे देश में होली को काफी धूमधाम से मनाया।
वैसे कोरोना की वजह से देश में धुलंडी के थोड़े नियम बनाये गए थे लेकिन सोशल मीडिया पर आईटीबीपी के जवानों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह होली का त्यौहार मनाते हुए नजर आरहे हैं।
वीडियो को आइटीबीपी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है वीडियो में देख सकते हैं कि जवान लद्दाख में 17000 फीट की ऊंचाई पर होली इनका जश्न मना रहे हैं और मस्ती में नाचते हुए गाते हुए नजर आ रहे हैं।
यह हरियाणवी गाने पर शानदार तरीके से ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं वीडियो में आप देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि वहां पर कितनी ठंड है और वहां का मौसम कितना ठंडा है फिर भी जवान होली की मस्ती में खोए हुए हैं सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया।
17,000 feetLadakh#HoliHow's the josh boys...Very very very high!ITBP troops celebrating #Holi2021 pic.twitter.com/JvRnvsI6PY— ITBP (@ITBP_official) March 29, 2021
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3m8ee1G
0 comments: